भजन संहिता 81:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब वह मिस्र देश से निकला, तब यूसुफ के कुल में यह साक्षी स्थापित की थी। मैंने ऐसी भाषा सुनी जिसे मैं नहीं जानता था: पवित्र बाइबल परमेश्वर ने यह वाचा यूसुफ़ के साथ तब किया था, जब परमेश्वर उसे मिस्र से दूर ले गया। मिस्र में हमने वह भाषा सुनी थी जिसे हम लोग समझ नहीं पाये थे। Hindi Holy Bible इस को उसने यूसुफ में चितौनी की रीति पर उस समय चलाया, जब वह मिस्त्र देश के विरुद्ध चला॥ वहां मैं ने एक अनजानी भाषा सुनी; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसको उसने यूसुफ में चितौनी की रीति पर उस समय चलाया, जब वह मिस्र देश के विरुद्ध चला। वहाँ मैं ने एक अनजानी भाषा सुनी : नवीन हिंदी बाइबल इसे उसने यूसुफ के लिए उस समय साक्षी ठहराया, जब वह मिस्र देश में से निकल आया था। वहाँ मैंने एक अनजानी भाषा सुनी : सरल हिन्दी बाइबल जब परमेश्वर मिस्र देश के विरुद्ध प्रतिकार के लिए कटिबद्ध हुए, उन्होंने इसे योसेफ़ के लिए अधिनियम स्वरूप बसा दिया. जहां हमने वह भाषा सुनी, जो हमारी समझ से परे थी: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसको उसने यूसुफ में चितौनी की रीति पर उस समय चलाया, जब वह मिस्र देश के विरुद्ध चला। वहाँ मैंने एक अनजानी भाषा सुनी |
जिससे आगामी पीढ़ी, भविष्य में उत्पन्न होने वाली सन्तान भी जान ले और तत्पर होकर अपने पुत्र-पुत्रियों को बताए;
मूसा ने फरओ से कहा, ‘प्रभु यों कहता है, “मैं आधी रात को मिस्र देश के मध्य विचरण करूँगा
मैं इस रात मिस्र देश में विचरण करूँगा, और समस्त देश के मनुष्यों और पशुओं के पहिलौठों को मारूँगा। मैं मिस्र देश के सब देवताओं को दण्ड दूंगा। मैं प्रभु हूं।
तब तुम कहना, “यह प्रभु के ‘पारगमन’ की बलि है; क्योंकि प्रभु मिस्र देश में इस्राएलियों के घरों को छोड़कर आगे बढ़ गया था। यद्यपि प्रभु ने मिस्र निवासियों का वध किया था, किन्तु उसने हमारे घरों को छोड़ दिया था” । ’इस्राएलियों ने सिर झुकाकर वन्दना की।
प्रभु ने मध्य रात्रि में सिंहासन पर विराजमान फरओ के ज्येष्ठ पुत्र से लेकर कारागार में पड़े बन्दी के ज्येष्ठ पुत्र, और पशुओं के पहिलौठे बच्चे तक, मिस्र देश में सब पहिलौठों को मार डाला।
निस्सन्देह प्रभु अपरिचित भाषा बोलने वाले लोगों के द्वारा, विदेशी भाषा में, यरूशलेम के निवासियों से बात करेगा।
प्रभु यों कहता है: ‘ओ इस्राएल के वंशजो, मैं दूर देश से एक कौम को बुला रहा हूं; वह तुझ पर आक्रमण करेगी। यह शक्तिशाली कौम है। यह प्राचीन कौम है। इस कौम की भाषा तुम नहीं जानते, और न तुम उनकी बातचीत को समझ सकते हो।
मेरे विश्राम-दिवस को पवित्र मानो, ताकि वह मेरे और तुम्हारे बीच एक चिह्न ठहरे, और तुम्हें अनुभव हो कि मैं ही तुम्हारा प्रभु परमेश्वर हूं।”
तुम प्याले-पर-प्याला शराब पीते हो; और सर्वोत्तम तेल से सिर की मालिश कराते हो! पर तुम्हें यूसुफ वंश के विनाश का कुछ भी दु:ख नहीं।
प्रभु दूर से, पृथ्वी के सीमान्त से, एक राष्ट्र को तेरे विरुद्ध बाज की गति के सदृश वेगपूर्वक लाएगा। तू उस राष्ट्र की भाषा नहीं समझेगा।
ये साक्षी, संविधि और न्याय-सिद्धान्त मूसा ने इस्राएली लोगों से उस समय कहे थे, जब वे मिस्र देश से निकल आए थे,