एज्रा एक शास्त्री था। वह मूसा की व्यवस्था का विशेषज्ञ था, जो इस्राएली कौम के प्रभु परमेश्वर ने प्रदान की थी। उसने सम्राट से जो मांगा, वह सब सम्राट ने उसको प्रदान किया; क्योंकि प्रभु परमेश्वर की कृपा-दृष्टि उस पर थी।
भजन संहिता 80:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब हम तुझ से मुंह न मोड़ेंगे; हमें जीवन प्रदान कर, और हम तेरा नाम लेंगे। पवित्र बाइबल फिर वह कभी तुझको नहीं त्यागेगा। तू उसको जीवित रख, और वह तेरे नाम की आराधना करेगा। Hindi Holy Bible तब हम लोग तुझ से न मुड़ेंगे: तू हम को जिला, और हम तुझ से प्रार्थना कर सकेंगे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब हम लोग तुझ से न मुड़ेंगे : तू हम को जिला, और हम तुझ से प्रार्थना कर सकेंगे। नवीन हिंदी बाइबल तब हम तुझसे न फिरेंगे। हमें जिला, और हम तुझसे प्रार्थना करेंगे। सरल हिन्दी बाइबल तब हम आपसे दूर न होंगे; हमें जिलाइए, हम आपके ही नाम को पुकारेंगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब हम लोग तुझ से न मुड़ेंगे: तू हमको जिला, और हम तुझ से प्रार्थना कर सकेंगे। |
एज्रा एक शास्त्री था। वह मूसा की व्यवस्था का विशेषज्ञ था, जो इस्राएली कौम के प्रभु परमेश्वर ने प्रदान की थी। उसने सम्राट से जो मांगा, वह सब सम्राट ने उसको प्रदान किया; क्योंकि प्रभु परमेश्वर की कृपा-दृष्टि उस पर थी।
उसने उस वर्ष के पहले महीने की पहली तारीख को बेबीलोन से प्रस्थान किया था, और वह पांचवें महीने की पहली तारीख को यरूशलेम नगर पहुंचा था; क्योंकि प्रभु परमेश्वर की कृपा-दृष्टि उस पर थी।
मेरे पक्ष में निर्णय दे और मुझे मुक्त कर; अपनी प्रतिज्ञा के अनुरूप मुझे पुनर्जीवित कर!
हे प्रभु, तेरी अनुकंपा महान है; तू अपने न्याय-सिद्धान्त के अनुरूप मुझे पुनर्जीवित कर।
तूने मुझे कई संकट दिखाए, पर तू मुझे पुनर्जीवित करेगा, पृथ्वी के गहरे स्थलों से मुझे फिर उबारेगा।
तब हम− तेरी प्रजा और तेरे चरागाह की भेड़ें− सदा तेरी सराहना करते रहेंगे। हम पीढ़ी से पीढ़ी तक तेरे यश का वर्णन करेंगे।
मैंने कहा, “मुझे अपनी अनुचरी बना लो, आओ, हम शीघ्रता करें।” महाराज मुझे अपने कक्ष में ले गए और बोले, “हम तुममें उल्लसित और आनन्दित होंगे, हम अंगूर-रस से अधिक तुम्हारे प्रेम की प्रशंसा करेंगे।” कन्याएँ उचित ही तुमसे प्रेम करती हैं।