ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 78:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उसने चट्टान में से जलधाराएं निकालीं और जल को नदियों जैसा बहाया था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

परमेश्वर चट्टान से जलधारा वैसे लाया जैसे कोई नदी हो!

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उसने चट्टान से भी धाराएं निकालीं और नदियों का सा जल बहाया॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उसने चट्टान से भी धाराएँ निकालीं और नदियों का सा जल बहाया।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

उसने चट्टान में से जल की धाराएँ निकालीं और नदियों का सा जल बहाया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उन्होंने चट्टान में से जलधाराएं प्रवाहित कर दीं, कि जल नदी समान प्रवाहित हो चला.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उसने चट्टान से भी धाराएँ निकालीं और नदियों का सा जल बहाया।

अध्याय देखें



भजन संहिता 78:16
9 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु ने चट्टान को तोड़ा, और जल बहने लगा, निर्जल भूमि पर नदी दौड़ पड़ी।


वह मरुभूमि को जलाशय में, निर्जल भूमि को जल के झरनों में बदल देता है।


ओ पृथ्‍वी, स्‍वामी की उपस्‍थिति से, याकूब के परमेश्‍वर की उपस्‍थिति से कांप उठ!


प्रभु चट्टान को जलाशय में, पथरीली भूमि को जलस्रोत में बदल देता है।


तूने अपने धनुष पर प्रत्‍यंचा चढ़ाई प्रत्‍यंचा पर बाण रखे। (सेलाह) तूने भूमि को चीरकर नदियाँ बहाईं।


‘लाठी ले! तू अपने साथ अपने भाई हारून तथा इस्राएली मंडली को एकत्र कर, और उनकी आंखों के सामने चट्टान को आदेश दे कि वह अपना जल प्रदान करे। इस प्रकार तू उनके लिए चट्टान से जल बाहर निकालेगा, और मंडली के जनसमुदाय तथा उनके पशुओं को पानी पिलाएगा।’


उसने विशाल और भयानक निर्जन प्रदेश में, आग्‍नेय सर्प, बिच्‍छुओं और प्‍यासी भूमि के देश में तेरा मार्गदर्शन किया है। जहाँ जल नहीं था वहाँ उसने तेरे लिए कड़ी चट्टान में से जल निकाला था।


मैंने तुम्‍हारी पापमय वस्‍तु, बछड़े की मूर्ति, जिसको तुमने बनाया था, ली और उसको आग में फेंक दिया, उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए। मैंने उसको अच्‍छे से पीसा जब तक वह पिसकर चूर्ण न हो गई। तब मैंने उसके चूर्ण को पहाड़ से नीचे बहने वाली नदी में फेंक दिया।