वह सन्ध्या के समय खुले मैदान में मृत्यु-शोक मनाने निकला। जब उसने अपनी आंखें ऊपर उठाईं तो देखा कि ऊंट आ रहे हैं।
भजन संहिता 77:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं प्रभु के कार्यों का स्मरण करूंगा; निस्सन्देह मैं अतीत के तेरे अद्भुत कार्य स्मरण करूंगा। पवित्र बाइबल याद करो वे शाक्ति भरे काम जिनको यहोवा ने किये। हे परमेश्वर, जो काम तूने बहुत समय पहले किये मुझको याद है। Hindi Holy Bible मैं याह के बड़े कामों की चर्चा करूंगा; निश्चय मैं तेरे प्राचीन काल वाले अद्भुत कामों को स्मरण करूंगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं याह के बड़े कामों की चर्चा करूँगा; निश्चय मैं तेरे प्राचीनकालवाले अद्भुत कामों का स्मरण करूँगा। नवीन हिंदी बाइबल मैं याह के कार्यों का स्मरण करूँगा; हाँ, मैं तेरे प्राचीनकाल के अद्भुत कार्यों का स्मरण करूँगा। सरल हिन्दी बाइबल मैं याहवेह के महाकार्य स्मरण करूंगा; हां, प्रभु पूर्व युगों में आपके द्वारा किए गए आश्चर्य कार्यों का मैं स्मरण करूंगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं यहोवा के बड़े कामों की चर्चा करूँगा; निश्चय मैं तेरे प्राचीनकालवाले अद्भुत कामों को स्मरण करूँगा। |
वह सन्ध्या के समय खुले मैदान में मृत्यु-शोक मनाने निकला। जब उसने अपनी आंखें ऊपर उठाईं तो देखा कि ऊंट आ रहे हैं।
उसके अद्भुत कार्यों को, जो उसने किए हैं, उसके चमत्कारों को, उसके मुंह से निकले न्याय-निर्णयों को स्मरण करो,
उसके अद्भुत कार्यों को, जो उसने किए हैं, उसके चमत्कारों को, उसके मुंह से निकले न्याय-सिद्धान्तों को स्मरण करो,
मैं अतीत के दिनों को स्मरण करता हूं, मैं तेरे सब कार्यों का ध्यान करता हूं; मैं तेरे हस्तकार्यों का चिन्तन करता हूं।
वे न प्रभु के कार्यों पर ध्यान देते हैं, और न उसके हस्तकार्यों पर; अतएव प्रभु उन्हें नष्ट कर देगा; वह उनका पुन: निर्माण नहीं करेगा।
मैंने यह कहा, “यही तो मेरा दु:ख है, कि सर्वोच्च प्रभु का दाहिना हाथ, उसका सामर्थ्य बदल गया है।”
‘हे प्रभु, देवताओं में तेरे सदृश कौन है? तेरे समान पवित्रता में महाप्रतापी, स्तुत्य कार्यों में भयावह, आश्चर्यपूर्ण कर्मों का कर्ता और कौन है?
तुम्हारे भोजन-उत्सव में सितार, सारंगी, डफ, बांसुरी बजाये जाते हैं, और शराब का दौर चलता है। पर तुम प्रभु के कार्यों पर ध्यान नहीं देते, और न ही उसकी कृतियों पर तुम्हारी दृष्टि जाती है।