भजन संहिता 73:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं मूर्ख और नासमझ था, तेरे सम्मुख मैं पशुवत था। Hindi Holy Bible मैं तो पशु सरीखा था, और समझता न था, मैं तेरे संग रह कर भी, पशु बन गया था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं तो पशु सरीखा था, और समझता न था, मैं तेरे संग रहकर भी, पशु बन गया था। नवीन हिंदी बाइबल तब मैं निर्बुद्धि और नासमझ था, और तेरे सम्मुख पशु के समान था। सरल हिन्दी बाइबल उस समय मैं नासमझ और अज्ञानी ही था; आपके सामने मैं पशु समान था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं अबोध और नासमझ था, मैं तेरे सम्मुख मूर्ख पशु के समान था। |
इसलिए तुम अश्व अथवा खच्चर जैसे न बनो, जिसमें विवेक नहीं होता; जिसे रास और लगाम से वश में करना पड़ता है; अन्यथा वह तुम्हारे निकट न आएगा।
मनुष्य देखता है कि बुद्धिमान भी मरते हैं; मूर्ख और मूढ़ दोनों मरकर अपना धन दूसरों के लिए छोड़ जाते हैं।
कि यद्यपि दुर्जन घास के सदृश हरे-भरे रहते हैं, समस्त कुकर्मी फलते-फूलते हैं, तो भी वे सदा-सर्वदा के लिए नष्ट हो जाएंगे,
मैंने मानव-सन्तान के विषय में यह सोचा : परमेश्वर उन्हें यह सच्चाई सिखाने के लिए परख रहा है कि वे पशु के अतिरिक्त कुछ नहीं हैं।
बैल अपने मालिक को जानता है, गधा अपने स्वामी की नांद को पहचानता है; पर इस्राएल मुझे नहीं जानता, मेरे निज लोगों में समझ नहीं!’