दाऊद ने सुलेमान से यह कहा, ‘मेरे पुत्र, मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मैं अपने प्रभु परमेश्वर के नाम की प्रतिष्ठा के लिए एक भवन बनाऊं।
भजन संहिता 73:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पर मेरे पैर उखड़ चुके थे, मेरे पग फिसलने पर थे। पवित्र बाइबल मैं तो लगभग फिसल गया था और पाप करने लगा। Hindi Holy Bible मेरे डग तो उखड़ना चाहते थे, मेरे डग फिसलने ही पर थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मेरे डग तो उखड़ना चाहते थे, मेरे डग फिसलने ही पर थे। नवीन हिंदी बाइबल परंतु मेरे पैर तो लड़खड़ाने पर थे; मेरे कदम फिसलने पर थे। सरल हिन्दी बाइबल वैसे मैं लगभग इस स्थिति तक पहुंच चुका था; कि मेरे पैर फिसलने पर ही थे, मेरे कदम लड़खड़ाने पर ही थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मेरे डग तो उखड़ना चाहते थे, मेरे डग फिसलने ही पर थे। |
दाऊद ने सुलेमान से यह कहा, ‘मेरे पुत्र, मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मैं अपने प्रभु परमेश्वर के नाम की प्रतिष्ठा के लिए एक भवन बनाऊं।
जो सुखी है, उसकी दृष्टि में दु:खी मनुष्य तुच्छ है; जिसका पैर फिसलता है, वह अभागा समझा जाता है!
‘क्या मैं किसी मनुष्य के प्रति शिकायत कर रहा हूँ? क्या मैं अकारण अपना धीरज खो बैठा हूँ?
परन्तु मैं अपनी धार्मिकता के कारण तेरे मुख का दर्शन करूंगा; जब मैं जागूंगा तब मेरे स्वरूप को देखकर सन्तुष्ट होऊंगा।
परन्तु जब वे रोगी थे, तब मैंने पश्चात्ताप के लिए टाट ओढ़ा था। स्वयं को भूख-प्यास से पीड़ित किया था। मैंने नतमस्तक हो प्रार्थना की थी।
मैंने कहा, “ऐसा न हो कि वे मुझ पर हंसें; जब मेरे पैर फिसल जाएं तब वे मेरे विरुद्ध डींग मारें।”
पर मैं तेरी अपार करुणा के कारण तेरे घर में प्रवेश करूँगा, मैं तेरे पवित्र मंदिर की ओर भयभाव से वंदना करूंगा।
अत: मैं सर्वनाश के कगार पर पहुंच गया हूँ; मैं एकत्र हुए जन-समुदाय के मध्य दण्ड का पात्र ठहरा हूँ।’
यदि प्रभु की आराधना करना तुम्हें अपनी दृष्टि में बुरा लगता है तो तुम्हें आज ही इस बात का निर्णय करना होगा कि तुम किसकी आराधना करोगे : क्या उन देवताओं की आराधना करोगे, जिनकी आराधना तुम्हारे पूर्वज मसोपोतामिया में करते थे? या एमोरी जाति के देवताओं की आराधना करोगे जिसके देश में तुम निवास कर रहे हो? जहां तक मेरा और मेरे परिवार का प्रश्न है, हम प्रभु ही की आराधना करेंगे।’
जहाँ तक मेरा प्रश्न है : प्रभु ऐसा न करे कि मैं तुम्हारे लिए प्रार्थना करना छोड़ दूँ, और इस प्रकार प्रभु के प्रति पाप करूँ! मैं तुम्हें सच्चे और सीधे मार्ग की शिक्षा देता रहूँगा।
‘अपने भक्तों के कदमों की रक्षा प्रभु करता है; किन्तु अन्धकार में दुर्जन चुप किए जाएँगे; क्योंकि मनुष्य केवल अपने बाहु-बल से प्रबल नहीं होता है।