अत: उप-पुरोहितों के अगुओं ने इन व्यक्तियों को नियुक्त किया : हेमान बेन-योएल, और उसका भाई आसाफ बेन-बेरेकयाह; मरारी गोत्र के एतान बेन-कुशायाह।
भजन संहिता 73:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) निश्चय, परमेश्वर इस्राएल के लिए, शुद्ध हृदय वालों के लिए भला है। पवित्र बाइबल सचमुच, इस्राएल के प्रति परमेश्वर भला है। परमेश्वर उन लोगों के लिए भला होता है जिनके हृदय स्वच्छ है। Hindi Holy Bible सचमुच इस्त्राएल के लिये अर्थात शुद्ध मन वालों के लिये परमेश्वर भला है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सचमुच इस्राएल के लिये अर्थात् शुद्ध मनवालों के लिये परमेश्वर भला है। नवीन हिंदी बाइबल परमेश्वर सचमुच इस्राएल के लिए अर्थात् शुद्ध मनवालों के लिए भला है। सरल हिन्दी बाइबल इसमें कोई संदेह नहीं कि परमेश्वर इस्राएल के प्रति, उनके प्रति, जिनके हृदय निर्मल हैं, हितकारी हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सचमुच इस्राएल के लिये अर्थात् शुद्ध मनवालों के लिये परमेश्वर भला है। |
अत: उप-पुरोहितों के अगुओं ने इन व्यक्तियों को नियुक्त किया : हेमान बेन-योएल, और उसका भाई आसाफ बेन-बेरेकयाह; मरारी गोत्र के एतान बेन-कुशायाह।
दाऊद आसाफ और उसके भाई-बन्धुओं को प्रभु की विधान-मंजूषा के सम्मुख छोड़कर चला गया कि वे नियमित रूप से प्रतिदिन मंजूषा के सामने निरन्तर धर्म-सेवा करते रहें।
उसी दिन दाऊद ने सर्वप्रथम आसाफ और उसके चचेरे भाई-बन्धुओं को नियुक्त किया कि वे प्रभु के अद्भुत कार्यों के उपलक्ष्य में यह स्तुति-गान करें:
हेमान का भाई आसाफ उसके दाहिने खड़ा हुआ करता था − आसाफ बेरेकयाह का पुत्र था। बेरेकयाह शिमआ का पुत्र था।
इसके पश्चात् राजा हिजकियाह और उसके उच्चाधिकारियों ने उप-पुरोहितों को आदेश दिया कि वे राजा दाऊद तथा द्रष्टा आसाफ के रचे हुए गीतों से प्रभु का स्तुति-गान करें। अत: उप-पुरोहितों ने हर्ष और उल्लास से स्तुति-गान गाए, और राजा तथा उसके साथ उपस्थित आराधकों ने प्रभु के सम्मुख सिर झुकाकर आराधना की।
वह जिसके हाथ निर्दोष और हृदय निर्मल है, वह जो व्यर्थ बातों पर मन नहीं लगाता। वह जो धोखा देने के लिए शपथ नहीं खाता।
ओ मेरे प्राण, तू क्यों व्याकुल है? क्यों तू हृदय में अशांत है? ओ मेरे प्राण, तू परमेश्वर की आशा कर; मैं अपने उद्धार को, अपने परमेश्वर को पुन: सराहूँगा।
सर्वशक्तिमान प्रभु परमेश्वर ने यह कहा है- उसने उदयाचल से अस्ताचल तक पृथ्वी को बुलाया है।
हे परमेश्वर, मुझ में शुद्ध हृदय उत्पन्न कर। तू मेरे भीतर नई और स्थिर आत्मा निर्मित कर।
प्रभु परमेश्वर सूर्य और ढाल है, वह अनुग्रह और महिमा प्रदान करता है। जो सिद्ध मार्ग पर चलते हैं, प्रभु उनसे भली वस्तुएं नहीं रोकता।
ओ यरूशलेम, अपने हृदय से दुष्कर्म की इच्छा निकाल दे, और हृदय को धो ले। तब ही तू बच सकती है। कब तक तेरे अन्त: करण में बुरे विचार घर किए रहेंगे?
येशु ने नतनएल को अपने पास आते देखा, तो उसके विषय में कहा, “देखो, यह एक सच्चा इस्राएली है। इस में कोई कपट नहीं।”
सब कुछ विश्वास पर, और इसलिए अनुग्रह पर ही निर्भर रहता है। वह प्रतिज्ञा न केवल उन लोगों पर, जो व्यवस्था का पालन करते हैं, बल्कि समस्त वंश पर लागू होती है—उन सब पर, जो अब्राहम की तरह विश्वास करते हैं। अब्राहम हम सब के पिता हैं
उसने नवजीवन के जल और पवित्र आत्मा की संजीवन शक्ति द्वारा हमारा उद्धार किया। उसने हमारे किसी पुण्य धर्म-कर्म के कारण ऐसा नहीं किया, बल्कि इसलिए कि वह दयालु है।
परमेश्वर के पास जायें और वह आप के पास आयेगा। पापियो! अपने हाथ शुद्ध करो। कपटियो! अपना हृदय पवित्र करो।