ये दाऊद के अन्तिम वचन हैं : ‘यिशय के पुत्र दाऊद की वाणी, परमेश्वर द्वारा उच्च स्थान पर प्रतिष्ठित किए गए व्यक्ति की वाणी; याकूब के परमेश्वर के अभिषिक्त, इस्राएली राष्ट्र के प्रिय गायक की वाणी।
भजन संहिता 72:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दाऊद बेन-यिशय की प्रार्थना समाप्त हुईं। पवित्र बाइबल (यिशै के पुत्र दाऊद की प्रार्थनाएं समाप्त हुई।) Hindi Holy Bible यिशै के पुत्र दाऊद की प्रार्थना समाप्त हुई॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यिशै के पुत्र दाऊद की प्रार्थनाएँ समाप्त हुईं। नवीन हिंदी बाइबल यिशै के पुत्र दाऊद की प्रार्थनाएँ समाप्त हुईं। सरल हिन्दी बाइबल यिशै के पुत्र दावीद की प्रार्थनाएं यहां समाप्त हुईं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यिशै के पुत्र दाऊद की प्रार्थना समाप्त हुई। |
ये दाऊद के अन्तिम वचन हैं : ‘यिशय के पुत्र दाऊद की वाणी, परमेश्वर द्वारा उच्च स्थान पर प्रतिष्ठित किए गए व्यक्ति की वाणी; याकूब के परमेश्वर के अभिषिक्त, इस्राएली राष्ट्र के प्रिय गायक की वाणी।
तो मेरे खेत में गेहूं के बदले कांटे, जौ के बदले जंगली घास उगे!’ यहाँ अय्यूब का कथन समाप्त हुआ
“ऐसे ही बेबीलोन भी डूब जाएगा। मैं-प्रभु बेबीलोन पर ऐसी विपत्ति ढाहूंगा कि वह फिर कभी उठ नहीं सकेगा। ” ’ यहां तक नबी यिर्मयाह के शब्द हैं।