भजन संहिता 71:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं दिन भर अपने मुंह से तेरी धार्मिकता की, तेरे उद्धार के कार्यों की, तेरे असंख्य कार्यों की चर्चा करूंगा। पवित्र बाइबल सभी लोगों से, मैं तेरा बखान करूंगा कि तू कितना उत्तम है। उस समय की बातें मैं उनको बताऊँगा, जब तूने ऐसे मुझको एक नहीं अनगिनित अवसर पर बचाया था। Hindi Holy Bible मैं अपने मुंह से तेरे धर्म का, और तेरे किए हुए उद्धार का वर्णन दिन भर करता रहूंगा, परन्तु उनका पूरा ब्योरा जाना भी नहीं जाता। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं अपने मुँह से तेरे धर्म का, और तेरे किए हुए उद्धार का वर्णन दिन भर करता रहूँगा, क्योंकि उनका पूरा ब्योरा मेरी समझ से परे है। नवीन हिंदी बाइबल मैं दिन भर अपने मुँह से तेरी धार्मिकता और तेरे उद्धार के कार्यों का वर्णन करता रहूँगा, क्योंकि वे अनगिनित हैं। सरल हिन्दी बाइबल सारे दिन मैं अपने मुख से आपके धर्ममय कृत्यों के तथा आपके उद्धार के बारे में बताता रहूंगा; यद्यपि मुझे इनकी सीमाओं का कोई ज्ञान नहीं है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं अपने मुँह से तेरी धार्मिकता का, और तेरे किए हुए उद्धार का वर्णन दिन भर करता रहूँगा, क्योंकि उनका पूरा ब्योरा मेरी समझ से परे है। |
जिससे मेरी आत्मा तेरी स्तुति करे, और चुप न रहे। हे प्रभु, मेरे परमेश्वर! युग-युगांत मैं तेरा गुणगान करूंगा।
असंख्य बुराइयों ने मेरे विरुद्ध घेरा डाला है, कुकर्मों ने मुझे दबा दिया है। अत: मैं दृष्टि ऊपर उठाने में असमर्थ हूँ। कुकर्म मेरे सिर के बालों से कहीं अधिक हैं। मेरा हृदय हताश हो गया है।
हे प्रभु, मेरे परमेश्वर! तूने हमारे प्रति अपने अद्भुत कार्यों और अभिप्रायों में वृद्धि की है। यदि मैं लोगों से उनकी चर्चा करूं, यदि मैं उनके विषय में लोगों को बताऊं, तो मैं बताते-बताते थक जाऊंगा; क्योंकि उनकी गिनती नहीं हो सकती। प्रभु, तेरे तुल्य कोई नहीं है।
तुझे बलि और भेंट की चाह नहीं। तूने मेरे कानों को खोला कि मैं तेरी व्यवस्था का पालन करूं; तुझे अग्निबलि और पापबलि की आकांक्षा नहीं।
मैं भी निरन्तर तेरी धार्मिकता का पाठ करूंगा, क्योंकि जो लोग मेरी बुराई का प्रयत्न करते थे, वे लज्जित और अपमानित हुए हैं।
पर मेरे लिए परमेश्वर की निकटता उत्तम है; मैं ने प्रभु-स्वामी को अपना आश्रय स्थल माना है; प्रभु, मैं तेरे सब कार्यों का वर्णन करूंगा।
पनघट पर पानी भरनेवाली स्त्रियाँ उच्च स्वर में गीत गाती हैं; वे प्रभु की विजय के गीत गाती हैं; इस्राएली ग्रामीणों की विजय के गीत गाती हैं। तब प्रभु के लोग नगर के प्रवेश-द्वारों पर गए।