प्रभु की स्तुति करो! उसके पवित्र स्थान में परमेश्वर की स्तुति करो। आकाश के मेहराब में उसके सामर्थ्य की स्तुति करो।
भजन संहिता 68:34 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) परमेश्वर के सामर्थ्य के लिए, उसकी स्तुति करो! उसका प्रताप इस्राएल पर छाया है; उसकी शक्ति नभ-मण्डल में है। पवित्र बाइबल इस्राएल का परमेश्वर तुम्हारे किसी भी देवों से अधिक बलशाली है। वह जो निज भक्तों को सुदृढ़ बनाता। Hindi Holy Bible परमेश्वर की सामर्थ्य की स्तुति करो, उसका प्रताप इस्राएल पर छाया हुआ है, और उसकी सामर्थ्य आकाशमण्डल में है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परमेश्वर के सामर्थ्य की स्तुति करो, उसका प्रताप इस्राएल पर छाया हुआ है, और उसकी सामर्थ्य आकाशमण्डल में है। नवीन हिंदी बाइबल परमेश्वर के सामर्थ्य की स्तुति करो, उसका प्रताप इस्राएल पर छाया हुआ है, और उसका सामर्थ्य आकाशमंडल में है। सरल हिन्दी बाइबल उन परमेश्वर के सामर्थ्य की घोषणा करो, जिनका वैभव इस्राएल राष्ट्र पर छाया है, जिनका नियंत्रण समस्त स्वर्ग पर प्रगट है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परमेश्वर की सामर्थ्य की स्तुति करो, उसका प्रताप इस्राएल पर छाया हुआ है, और उसकी सामर्थ्य आकाशमण्डल में है। |
प्रभु की स्तुति करो! उसके पवित्र स्थान में परमेश्वर की स्तुति करो। आकाश के मेहराब में उसके सामर्थ्य की स्तुति करो।
‘यशूरून के परमेश्वर के सदृश और कोई ईश्वर नहीं है। वह तेरी सहायता के लिए आकाश के मध्य से, मेघों के बीच से गौरव में भरा, सवार होकर आता है!
शाश्वत परमेश्वर तेरा आश्रय है; उसकी शाश्वत बाहें तेरा सहारा हैं। उसने तेरे सम्मुख से तेरे शत्रुओं को निकाला है। उसने ही तुझे यह आदेश दिया, “उन्हें नष्ट कर दो!”
जब उन्हें पिता-परमेश्वर से सम्मान तथा महिमा प्राप्त हुई और भव्य ऐश्वर्य में से उनके प्रति एक वाणी यह कहती हुई सुनाई पड़ी, “यह मेरा पुत्र, मेरा प्रिय है। मैं इस से प्रसन्न हूँ।”
तब मैंने एक विशाल जन-समुदाय की-सी आवाज, समुद्र की लहरों और गरजते हुए बादलों की प्रचंड आवाज को यह कहते हुए सुना, “प्रभु की स्तुति करो! हमारे सर्वशक्तिमान् प्रभु परमेश्वर ने राज्याधिकार ग्रहण किया है।