भजन संहिता 66:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं ने अपने मुंह से उसे पुकारा, और मेरी जीभ ने उसका यशोगान किया। पवित्र बाइबल मैंने उसकी विनती की। मैंने उसका गुणगान किया। मेरा मन पवित्र था, मेरे स्वामी ने मेरी बात सुनी। Hindi Holy Bible मैं ने उसको पुकारा, और उसी का गुणानुवाद मुझ से हुआ। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं ने उसको पुकारा, और उसी का गुणानुवाद मुझ से हुआ। नवीन हिंदी बाइबल मैंने उसे पुकारा, और मेरी जीभ ने उसी का गुणगान किया। सरल हिन्दी बाइबल मैंने उन्हें पुकारा, मेरे होंठों पर उनका गुणगान था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैंने उसको पुकारा, और उसी का गुणानुवाद मुझसे हुआ। |
हे मेरे परमेश्वर, हे राजा, मैं तेरा गुणगान करूंगा; मैं युग-युगान्त तेरे नाम को धन्य कहूंगा।
प्रभु, मैं तेरा गुणगान करूंगा; क्योंकि तूने मुझे ऊपर खींचा, और मेरे शत्रुओं को मुझपर हंसने नहीं दिया।
“क्या लाभ मेरी मृत्यु से? यदि मैं मृतक-लोक में जाऊं तो क्या मैं, मृत व्यक्ति तेरी स्तुति कर सकूंगा; क्या मैं तेरे सत्य की घोषणा कर पाऊंगा?
इस पीड़ित व्यक्ति ने प्रभु को पुकारा, और प्रभु ने उसकी प्रार्थना सुनी; प्रभु ने उसके सब संकटों से उसको बचाया।