मेरी समस्त बुराइयों से मुझे मुक्त करने वाला दूत, इन बच्चों को आशिष दे। इनके माध्यम से मेरा और मेरे पूर्वजों, अब्राहम और इसहाक का नाम चले, ये महान बनें, और पृथ्वी पर असंख्य हों।’
भजन संहिता 54:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तूने प्रत्येक संकट से मुझे मुक्त किया, और मैं ने अपने शत्रुओं पर विजयपूर्ण दृष्टि डाली। पवित्र बाइबल किन्तु, मैं तुझसे विनय करता हूँ, कि मुझको तू मेरे दू:खों से बचा ले। तू मुझको मेरे शत्रुओं को हारा हुआ दिखा दे। Hindi Holy Bible क्योंकि तू ने मुझे सब दुखों से छुड़ाया है, और मैं अपने शत्रुओं पर दृष्टि करके सन्तुष्ट हुआ हूं॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि तू ने मुझे सब दुखों से छुड़ाया है, और मैं अपने शत्रुओं पर दृष्टि करके सन्तुष्ट हुआ हूँ। नवीन हिंदी बाइबल उसने मुझे सब संकटों से छुड़ाया है, और मेरी आँखों ने मेरे शत्रुओं की पराजय को देखा है। सरल हिन्दी बाइबल आपने समस्त संकटों से मेरा छुटकारा किया है, मैंने स्वयं अपनी आंखों से, अपने शत्रुओं की पराजय देखी है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि तूने मुझे सब दुःखों से छुड़ाया है, और मैंने अपने शत्रुओं पर विजयपूर्ण दृष्टि डाली है। |
मेरी समस्त बुराइयों से मुझे मुक्त करने वाला दूत, इन बच्चों को आशिष दे। इनके माध्यम से मेरा और मेरे पूर्वजों, अब्राहम और इसहाक का नाम चले, ये महान बनें, और पृथ्वी पर असंख्य हों।’
दाऊद ने बेरोत-वासी रिम्मोन के पुत्रों रेकाब और उसके भाई बानाह को यह उत्तर दिया, ‘मेरे प्राण को सब विपत्तियों से मुक्त करनेवाले जीवन्त प्रभु की सौगन्ध!
प्रभु मेरे पक्ष में है, वह मेरा सहायक है; मैं अपने बैरियों पर विजयपूर्ण दृष्टि करूंगा।
अपनी करुणा के अनुरूप मेरे शत्रुओं का विनाश कर, मेरे प्राण के बैरियों को मिटा, क्योंकि मैं तेरा सेवक हूं।
इस पीड़ित व्यक्ति ने प्रभु को पुकारा, और प्रभु ने उसकी प्रार्थना सुनी; प्रभु ने उसके सब संकटों से उसको बचाया।
प्रभु की प्रतीक्षा करो। उसके मार्ग पर चलते रहो। वह तुम्हें उन्नत करेगा, और तुम पृथ्वी के अधिकारी बनोगे। तुम दुर्जनों का विनाश देखोगे।
मेरा परमेश्वर अपनी करुणा के साथ मुझसे मिलेगा, परमेश्वर की कृपा से मैं अपने शत्रुओं पर विजयपूर्ण दृष्टिपात करूंगा।
मेरी आंखों ने अपने घातकों का पतन देखा, मेरे कानों ने उन कुकर्मियों के विनाश को सुना, जो मेरे विरुद्ध खड़े हुए थे।
प्रभु मुझे दुष्टों के हर फन्दे से छुड़ायेगा। वह मुझे सुरक्षित रखेगा और अपने स्वर्गराज्य तक पहुँचा देगा। उसी की महिमा युगानयुग हो। आमेन!
देखिए, जैसे आज मेरी दृष्टि में आपका प्राण बहुमूल्य था, वैसे ही प्रभु की दृष्टि में मेरा प्राण बहुमूल्य हो। प्रभु मुझे सब दु:ख-तकलीफ से बचाए।’