धार्मिक उनके विनाश को देखकर प्रसन्न होते हैं; निर्दोष व्यक्ति उनका मजाक उड़ाते हुए यह कहते हैं :
भजन संहिता 52:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) धार्मिक यह देखकर भयभीत होंगे, वे उसका उपहास करेंगे। वे यह कहेंगे: पवित्र बाइबल सज्जन इसे देखेंगे और परमेश्वर से डरना और उसका आदर करना सीखेंगे। वे तुझ पर, जो घटा उस पर हँसेंगे और कहेंगे, Hindi Holy Bible तब धर्मी लोग इस घटना को देखकर डर जाएंगे, और यह कहकर उस पर हंसेंगे, कि पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब धर्मी लोग इस घटना को देखकर डर जाएँगे, और यह कहकर उस पर हँसेंगे, नवीन हिंदी बाइबल धर्मी लोग यह देखकर डर जाएँगे, और यह कहकर उस पर हँसेंगे : सरल हिन्दी बाइबल यह देख धर्मी भयभीत हो जाएंगे; वे उसे देख यह कहते हुए उपहास करेंगे, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब धर्मी लोग इस घटना को देखकर डर जाएँगे, और यह कहकर उस पर हँसेंगे, |
धार्मिक उनके विनाश को देखकर प्रसन्न होते हैं; निर्दोष व्यक्ति उनका मजाक उड़ाते हुए यह कहते हैं :
प्रभु की प्रतीक्षा करो। उसके मार्ग पर चलते रहो। वह तुम्हें उन्नत करेगा, और तुम पृथ्वी के अधिकारी बनोगे। तुम दुर्जनों का विनाश देखोगे।
प्रभु ने मुझे एक नया गीत सिखाया है, कि हम अपने परमेश्वर की स्तुति में गाएं! अनेक जन यह देखकर भयभीत होंगे; और वे प्रभु पर भरोसा करेंगे।
तब सब मनुष्य भयभीत होंगे, और परमेश्वर के कार्य को घोषित करेंगे, और उनके व्यवहार को समझेंगे।
हे प्रभु, तेरे न्याय के विषय में सियोन ने सुना, और वह आनन्दित हुआ; यहूदा प्रदेश के नगर हर्षित हैं।
सनहेरिब के सम्बन्ध में मेरा यह वचन है: ‘ओ सनहेरिब, यरूशलेम की कुंवारी बेटी, तुझे तुच्छ समझती है, वह तेरा मजाक उड़ाती है, तेरे पीठ पीछे यरूशलेम की कन्या मुंह बिचकाती है।
तुम स्वयं अपनी आंखों से यह देखोगे, और यह कहोगे, ‘निस्सन्देह प्रभु महान है। प्रभु की महानता इस्राएल राष्ट्र की सीमा से महान है।’
प्रभु! कौन तुझ पर श्रद्धा और तेरे नाम की स्तुति नहीं करेगा? क्योंकि तू ही पवित्र है। सभी राष्ट्र आ कर तेरी आराधना करेंगे, क्योंकि तेरे न्यायसंगत निर्णय प्रकट हो गये हैं।”
अब स्वर्गवासियो! सन्तो! प्रेरितो और नबियो! आनन्द मनाओ, क्योंकि परमेश्वर ने उसके विरुद्ध तुम्हें न्याय दिलाया है।