भजन संहिता 52:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अरी कपटी जीभ! तू सब विनाशकारी बातों को प्यार करती है। पवित्र बाइबल तुझको और तेरी झूठी जीभ को, लोगों को हानि पहुँचाना अच्छा लगता है। Hindi Holy Bible हे छली जीभ तू सब विनाश करने वाली बातों से प्रसन्न रहती है॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे छली जीभ, तू सब विनाश करनेवाली बातों से प्रसन्न रहती है। नवीन हिंदी बाइबल हे छली जीभ, तू विनाश करनेवाली सब बातों से प्रीति रखती है। सरल हिन्दी बाइबल हे छली जीभ, तुझे तो हर एक बुरा शब्द प्रिय है! इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे छली जीभ, तू सब विनाश करनेवाली बातों से प्रसन्न रहती है। |
हे प्रभु, अधर्मी के हाथ से मुझे बचा, हिंसक पुरुष से मेरी रक्षा कर, उन्होंने षड्यन्त्र रचा है कि मेरे पैर को ठोकर लगे।