भजन संहिता 50:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अब मैं तेर घर से बैल, और तेरी पशुशाला से बकरे स्वीकार नहीं करूंगा। पवित्र बाइबल मैं तेरे घर से कोई बैल नहीं लूँगा। मैं तेरे पशु गृहों से बकरें नहीं लूँगा। Hindi Holy Bible मैं न तो तेरे घर से बैल न तेरे पशुशालों से बकरे ले लूंगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं न तो तेरे घर से बैल न तेरे पशुशाला से बकरे लूँगा। नवीन हिंदी बाइबल मैं न तो तेरे घर से बछड़ा, और न तेरी पशुशालाओं से बकरे लूँगा। सरल हिन्दी बाइबल मुझे न तो तुम्हारे पशुशाले से बैल की आवश्यकता है और न ही तुम्हारे झुंड से किसी बकरे की, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं न तो तेरे घर से बैल न तेरे पशुशाला से बकरे लूँगा। |
और न उसे किसी वस्तु का अभाव है कि वह मनुष्यों के हाथों से सेवा ग्रहण करे; क्योंकि वह तो स्वयं सब को जीवन, प्राण और सब वस्तुएं प्रदान करता है।