उसका पवित्र पर्वत, जिसकी उठान सुन्दर है, समस्त पृथ्वी के हर्ष का कारण है। सियोन पर्वत श्रेष्ठ पर्वत है, और वह राजाधिराज का नगर है।
भजन संहिता 50:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) साकार सौन्दर्य-सियोन से परमेश्वर प्रकाशमान हुआ। पवित्र बाइबल सिय्योन से परमेश्वर की सुन्दरता प्रकाशित हो रही है। Hindi Holy Bible सिय्योन से, जो परम सुन्दर है, परमेश्वर ने अपना तेज दिखाया है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सिय्योन से, जो परम सुन्दर है, परमेश्वर ने अपना तेज दिखाया है। नवीन हिंदी बाइबल सिय्योन से, जो परम सुंदर है, परमेश्वर अपने तेज के साथ प्रकट हुआ है। सरल हिन्दी बाइबल ज़ियोन के परम सौंदर्य में, परमेश्वर तेज दिखा रहे हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सिय्योन से, जो परम सुन्दर है, परमेश्वर ने अपना तेज दिखाया है। |
उसका पवित्र पर्वत, जिसकी उठान सुन्दर है, समस्त पृथ्वी के हर्ष का कारण है। सियोन पर्वत श्रेष्ठ पर्वत है, और वह राजाधिराज का नगर है।
हे परमेश्वर, तेरी शोभा-यात्राएँ दिखाई देती हैं; मेरे परमेश्वर, मेरे राजा की शोभा-यात्राएँ पवित्र स्थान में दिखाई देती हैं:
हे इस्राएल के मेषपाल, सुन! रेवड़ के समान यूसुफ का नेतृत्व करनेवाले, हे करूबों पर विराजनेवाले, प्रकाशवान हो!
पर तेरी दाहिनी ओर के कृपापात्र पर, तेरा वरदहस्त रहे। उस व्यक्ति पर रहे, जिसे तूने अपनी सेवा के लिए सबल किया है।
एफ्रइम, बिन्यामिन और मनश्शे के सन्मुख, अपना सामर्थ्य जाग्रत कर, हमारे उद्धार के हेतु आ।
उसका कण्ठ अत्यन्त मधुर है, वह हर दृष्टि से सुन्दर है। ओ यरूशलेम की कन्याओ, यह मेरा प्रियतम है, यही मेरा मित्र है।’
ओ सियोन के निवासियो, जयजयकार करो, आनन्द से गीत गाओ; तुम्हारे मध्य रहनेवाला इस्राएल का पवित्र परमेश्वर महान है।”
देखो, पृथ्वी के निवासियों को, उनके अधर्म का दण्ड देने के लिए प्रभु अपने निवास-स्थान से बाहर निकल रहा है! तब पृथ्वी उन हत्याओं को प्रकट करेगी, जो उस पर की गई हैं; वह किसी के रक्त को नहीं छिपाएगी।
मार्ग से गुजरनेवाले तुझे देखकर ताली बजाते हैं। वे यरूशलेम कि पुत्री को देखकर छी-छी करते और मुंह बनाकर यह कहते हैं : ‘क्या यह वही नगरी है, जिसको “विश्व का आनन्द” , “परम-सुन्दरी” कहा जाता था?”
मैं जा रहा हूं, मैं अपने स्थान को लौट रहा हूं, जब तक वे अपना अपराध स्वीकार न करेंगे और मेरा दर्शन पाने का प्रयत्न न करेंगे; जब तक अपने संकट में मुझे नहीं ढूंढ़ेंगे, मैं उनसे विमुख रहूंगा।
वह दिन कितना भला और सुन्दर होगा, युवा भरपेट भोजन करेंगे, और युवतियां नव अंगूर-रस से तृप्त होंगी।
मूसा ने कहा, ‘प्रभु सीनय पर्वत से आया, वह सेईर देश से हम पर उदित हुआ, वह पारन पर्वत से प्रकाशवान हुआ। वह लाखों पवित्र प्राणियों के मध्य से आया। उसके दाहिने हाथ में ज्वालामय अग्नि थी।
वह अपने दाहिने हाथ में सात तारे धारण किये था। उसके मुख से एक तेज दुधारी तलवार निकल रही थी और उसका मुखमण्डल मध्याह्न के सूर्य की तरह चमक रहा था।
नगर को सूर्य अथवा चन्द्रमा के प्रकाश की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि परमेश्वर की महिमा उसकी ज्योति और मेमना उसका प्रदीप है।