ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 50:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

आकाश के समस्‍त पक्षियों को मैं जानता हूँ; भूमि का ‘पशु धन’ मेरा ही है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जिन पक्षियों का बसेरा उच्चतम पहाड़ पर है, उन सब को मैं जानता हूँ। अचलों पर जो भी सचल है वे सब मेरे ही हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

पहाड़ों के सब पक्षियों को मैं जानता हूं, और मैदान पर चलने फिरने वाले जानवार मेरे ही हैं॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

पहाड़ों के सब पक्षियों को मैं जानता हूँ, और मैदान पर चलने फिरनेवाले जानवर मेरे ही हैं।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

मैं पहाड़ों के सब पक्षियों को जानता हूँ, और मैदान में चलने-फिरने वाले प्राणी मेरे ही हैं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

पर्वतों में बसे समस्त पक्षियों को मैं जानता हूं, मैदान में चलते फिरते सब प्राणी भी मेरे ही हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

पहाड़ों के सब पक्षियों को मैं जानता हूँ, और मैदान पर चलने-फिरनेवाले जानवर मेरे ही हैं।

अध्याय देखें



भजन संहिता 50:11
11 क्रॉस रेफरेंस  

जब कौवे के बच्‍चे भूख के कारण मुझ-परमेश्‍वर की दुहाई देते हैं, जब वे भोजन की तलाश में निराहार उड़ते- फिरते हैं, तब कौन उनको आहार देता है?


उनके निकट आकाश के पक्षी निवास करते हैं। वे शाखाओं के बीच कलरव करते हैं।


वह पशुओं को, कौवों के बच्‍चों को आहार देता है; क्‍योंकि वे उसको पुकारते हैं।


ओ मैदान के सब पशुओ, ओ वन-पशुओ, आओ, और सब खा जाओ।


आकाश के पक्षियों को देखो। वह न तो बोते हैं, न लुनते हैं और न बखारों में जमा करते हैं। फिर भी तुम्‍हारा स्‍वर्गिक पिता तुम्‍हें खिलाता है। क्‍या तुम उनसे बढ़ कर नहीं हो?


कौओं पर ध्‍यान दो। वे न तो बोते हैं और न काटते हैं; उनके न तो भण्‍डारगृह हैं, न खलियान। फिर भी परमेश्‍वर उन्‍हें खिलाता है। तुम पक्षियों से कहीं बढ़ कर हो।