ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 49:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

कुलीन और अकुलीन, धनी और निर्धन, तुम सब ध्‍यान दो!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सुनो अरे दीन जनो, अरे धनिकों सुनो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

क्या ऊंच, क्या नीच क्या धनी, क्या दरिद्र, कान लगाओ!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

क्या ऊँच, क्या नीच क्या धनी, क्या दरिद्र, कान लगाओ!

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

क्या बड़े, क्या छोटे, क्या धनी, क्या दरिद्र, सब कान लगाओ!

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

सुनो अरे उच्च और निम्न, सुनो अरे दीन जनो और अमीरो,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

क्या ऊँच, क्या नीच क्या धनी, क्या दरिद्र, कान लगाओ!

अध्याय देखें



भजन संहिता 49:2
10 क्रॉस रेफरेंस  

वह सामन्‍तों के प्रति पक्षपात नहीं करता, और न अमीर को गरीब से अधिक सम्‍मान देता है। क्‍योंकि दोनों को उसने अपने हाथ से रचा है।


अकुलीन मनुष्‍य श्‍वास मात्र है, कुलीन केवल मिथ्‍या है; तुला पर वे ऊपर उठ जाते हैं, वे सब मिलकर सांस से भी हलके हैं।


समाज में अमीर और गरीब एक-साथ रहते हैं; प्रभु ही उन-सब का सृजक है।


ओ राष्‍ट्रो, प्रभु का संदेश सुनने के लिए समीप आओ! ओ कौमो, ध्‍यान दो! संसार और उस में रहनेवाले सब प्राणी, पृथ्‍वी और उस पर उत्‍पन्न होनेवाली समस्‍त वस्‍तुएं प्रभु की यह वाणी सुनें:


हे लोगो, तुम सब सुनो; हे पृथ्‍वी, और पृथ्‍वी के निवासियो, ध्‍यान दो। स्‍वामी-प्रभु तुम्‍हारे विरुद्ध साक्षी देगा। स्‍वामी अपने पवित्र मन्‍दिर से बाहर आए।