हे प्रभु, मैं तुझको पुकारता हूं, शीघ्र ही मेरी सहायता कर। जब मैं तुझको पुकारूं, मेरी पुकार को ध्यान से सुन।
भजन संहिता 38:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे स्वामी, मेरे उद्धारकर्ता अविलंब मेरी सहायता कर। पवित्र बाइबल देर मत कर, आ और मेरी सुधि ले! हे मेरे परमेश्वर, मुझको तू बचा ले! Hindi Holy Bible हे यहोवा, हे मेरे उद्धारकर्त्ता, मेरी सहायता के लिये फुर्ती कर! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यहोवा, हे मेरे उद्धारकर्ता, मेरी सहायता के लिये फुर्ती कर! नवीन हिंदी बाइबल हे प्रभु, हे मेरे उद्धार, मेरी सहायता के लिए शीघ्र आ! सरल हिन्दी बाइबल तुरंत मेरी सहायता कीजिए, मेरे प्रभु, मेरे उद्धारकर्ता. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यहोवा, हे मेरे उद्धारकर्ता, मेरी सहायता के लिये फुर्ती कर! |
हे प्रभु, मैं तुझको पुकारता हूं, शीघ्र ही मेरी सहायता कर। जब मैं तुझको पुकारूं, मेरी पुकार को ध्यान से सुन।
अनेक सांड़ों ने मुझे घेर लिया है। बाशान के हिंस्र सांड़ों ने मेरे चारों ओर घेरा डाला है।
प्रभु मेरी ज्योति और मेरा सहायक है; तब मैं किससे डरूँ? प्रभु मेरा जीवन-रक्षक है; तब मैं क्यों भयभीत होऊं?
मैं पीड़ित और दरिद्र हूँ; फिर भी तू, स्वामी, मेरी चिन्ता करता है। तू मेरा सहायक, मेरा मुक्तिदाता है; हे मेरे परमेश्वर, विलम्ब न कर।
मैं पीड़ित और दरिद्र हूँ; हे परमेश्वर, शीघ्र मेरी सहायता कर। तू ही मेरा सहायक और मुक्तिदाता है; प्रभु, विलंब न कर।
“देखो, प्रभु परमेश्वर ही मेरा उद्धारकर्ता है; मुझे उसपर पूर्ण भरोसा है, मैं डरूंगा नहीं; क्योंकि प्रभु ही मेरा बल, और मेरी रक्षा है। वह मेरा उद्धारकर्ता बन गया है।”