इन घटनाओं के पश्चात् अब्राम ने एक दर्शन देखा। उन्हें प्रभु का यह संदेश मिला, ‘अब्राम, मत डर, मैं तेरी ढाल हूं। तुझे बड़ा पुरस्कार प्राप्त होगा।’
भजन संहिता 3:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं उच्च स्वर में तुझ-प्रभु को पुकारता हूं, और तू अपने पवित्र पर्वत से मुझे उत्तर देता है। सेलाह पवित्र बाइबल मैं यहोवा को ऊँचे स्वर में पुकारुँगा। वह अपने पवित्र पर्वत से मुझे उत्तर देगा। Hindi Holy Bible मैं ऊंचे शब्द से यहोवा को पुकारता हूं, और वह अपने पवित्र पर्वत पर से मुझे उत्तर देता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं ऊँचे शब्द से यहोवा को पुकारता हूँ, और वह अपने पवित्र पर्वत पर से मुझे उत्तर देता है। (सेला) नवीन हिंदी बाइबल मैंने ऊँची आवाज़ से यहोवा को पुकारा, और उसने अपने पवित्र पर्वत से मुझे उत्तर दिया। सेला। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह! मैंने उच्च स्वर में आपको पुकारा है, और आपने अपने पवित्र पर्वत से मुझे उत्तर दिया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं ऊँचे शब्द से यहोवा को पुकारता हूँ, और वह अपने पवित्र पर्वत पर से मुझे उत्तर देता है। (सेला) |
इन घटनाओं के पश्चात् अब्राम ने एक दर्शन देखा। उन्हें प्रभु का यह संदेश मिला, ‘अब्राम, मत डर, मैं तेरी ढाल हूं। तुझे बड़ा पुरस्कार प्राप्त होगा।’
मैं प्रभु को पुकारता हूँ, जो सर्वथा स्तुति के योग्य है। मैं अपने शत्रुओं से मुक्त हुआ हूँ।
अब चारों ओर के शत्रुओं की अपेक्षा मेरा मस्तक उन्नत होगा; मैं प्रभु के शिविर में आनन्द-उल्लास से बलि चढ़ाऊंगा। मैं गीत गाऊंगा; मैं प्रभु का स्तुतिगान करूँगा।
प्रभु मेरी शक्ति और ढाल है। उस पर ही मैं भरोसा करता हूँ। अत: मुझे सहायता मिली है। मेरा हृदय हर्षित होता है; और मैं अपने गीतों द्वारा उसकी स्तुति करता हूँ।
इस पीड़ित व्यक्ति ने प्रभु को पुकारा, और प्रभु ने उसकी प्रार्थना सुनी; प्रभु ने उसके सब संकटों से उसको बचाया।
तू अपनी ज्योति और सत्य को भेज! वे ही मेरा मार्ग-दर्शन करें; वे मुझे तेरे पवित्र पर्वत पर, तेरे निवास स्थान पर पहुँचाएं।
लोगो, हर समय परमेश्वर पर ही भरोसा करो। उसके सम्मुख अपना हृदय उण्डेल दो, परमेश्वर ही हमारे लिए शरण-स्थल है। सेलाह
तूने पुर्वकाल में अपने भक्त से दर्शन में यह कहा था, ‘मैंने शक्तिशाली पुरुष के सिर पर मुकुट रखा है; मैंने प्रजा में से एक पुरुष को चुना और उसको उन्नत किया है।
जब वह मुझे पुकारेगा, मैं उसे उत्तर दूंगा; संकट में मैं उसके साथ रहूंगा; मैं उसे मुक्त करूंगा और उसे महिमान्वित करूंगा।
हमारे प्रभु परमेश्वर का गुणगान करो; उसके पवित्र पर्वत पर जाकर प्रभु की वन्दना करो। क्योंकि प्रभु, हमारा परमेश्वर पवित्र है।
वह निष्कपट व्यक्ति के लिए ज्ञान संचित करता है; जिनका आचरण खरा है, उनकी वह ढाल के सदृश रक्षा करता है।
उनके पुकारने के पूर्व ही मैं उनको उत्तर दूंगा; उनकी प्रार्थना समाप्त भी न होगी कि मैं उसको सुन लूंगा।
प्रभु, मेरी दुहाई की पुकार से अपने कान बन्द न कर! निस्सन्देह तूने मेरी दुहाई सुन ली।
“माँगो तो तुम्हें दिया जाएगा; ढूँढ़ो तो तुम पाओगे; खटखटाओ तो तुम्हारे लिए खोला जाएगा।
यदि आप लोगों में से कोई कष्ट में हो, तो वह प्रार्थना करे। कोई प्रसन्न हो, तो भजन गाये।