प्रभु को धन्य कहो; क्योंकि उसने मेरी विनती सुनी है।
यहोवा की स्तुति करो! उसने मुझ पर करुणा करने की विनती सुनी।
यहोवा धन्य है; क्योंकि उसने मेरी गिड़गिड़ाहट को सुना है।
यहोवा धन्य है, क्योंकि उसने मेरी गिड़गिड़ाहट को सुना है।
धन्य है यहोवा, क्योंकि उसने मेरी गिड़गिड़ाहट सुनी है।
याहवेह का स्तवन हो, उन्होंने सहायता के लिए मेरी पुकार सुन ली है.
संकट में मैंने प्रभु को पुकारा; प्रभु ने मुझे उत्तर दिया, और मुझे संकट से मुक्त किया।