ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 27:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु, जब मैं तुझको पुकारू तब मेरी पुकार सुन; मुझ पर कृपा कर और मुझे उत्तर दे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे यहोवा, मेरी पुकार सुन, मुझको उत्तर दे। मुझ पर दयालु रह।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे यहोवा, मेरा शब्द सुन, मैं पुकारता हूं, तू मुझ पर अनुग्रह कर और मुझे उत्तर दे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे यहोवा, मेरा शब्द सुन, मैं पुकारता हूँ, तू मुझ पर अनुग्रह कर और मुझे उत्तर दे।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

हे यहोवा, जब मैं पुकारूँ तो मेरी पुकार को सुन; मुझ पर अनुग्रह कर और मुझे उत्तर दे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

याहवेह, मेरी वाणी सुनिए; मुझ पर कृपा कर मुझे उत्तर दीजिए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे यहोवा, मेरा शब्द सुन, मैं पुकारता हूँ, तू मुझ पर दया कर और मुझे उत्तर दे। (भज. 130:2-4, भज. 13:3)

अध्याय देखें



भजन संहिता 27:7
8 क्रॉस रेफरेंस  

मैं परमेश्‍वर से कहूंगा : मुझे दोषी मत ठहरा, मुझे बता कि तूने मेरे विरुद्ध मुकदमा क्‍यों किया है?


हे प्रभु, मेरे परमेश्‍वर, मुझ पर दया-दृष्‍टि कर, और मुझे उत्तर दे। मेरी आंखें आलोकित कर, जिससे मैं मृत्‍यु की नींद न सोऊं।


तूने मेरे विलाप को हर्ष में बदल दिया; तूने मेरा शोक-सूचक टाट उतार कर मुझे आनन्‍द के वस्‍त्र पहनाए,


मेरा जीवन दु:ख में बीता; और मेरी आयु आह भरते बीत गई। मेरे अधर्म के कारण मेरा बल घट गया, और मेरी हड्डियां दिखाई देने लगीं।


हे मेरे संरक्षक परमेश्‍वर! मेरी पुकार का मुझे उत्तर दे! जब मैं संकट में था, तब तूने मेरी सहायता की। अब मुझ पर अनुग्रह कर और मेरी प्रार्थना सुन।


हे मेरे राजा, हे मेरे परमेश्‍वर, मेरी दुहाई पर ध्‍यान दे, क्‍योंकि मैं तुझसे ही प्रार्थना करता हूँ।