वे लोगों की मण्डली में उसकी अत्यधिक प्रशंसा करें, धर्मवृद्धों की सभा में उसकी स्तुति करें!
भजन संहिता 26:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरे पैर समतल भूमि पर स्थित हैं; मैं भक्तों की सभा में प्रभु को धन्य कहूँगा। पवित्र बाइबल मैं नेक जीवन जीता रहा हूँ। मैं तेरे प्रशंसा गीत, हे यहोवा, जब भी तेरी भक्त मण्डली साथ मिली, गाता रहा हूँ। Hindi Holy Bible मेरे पांव चौरस स्थान में स्थिर है; सभाओं में मैं यहोवा को धन्य कहा करूंगा॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मेरे पाँव चौरस स्थान में स्थिर हैं; सभाओं में मैं यहोवा को धन्य कहा करूँगा। नवीन हिंदी बाइबल मेरे पैर समतल भूमि पर हैं; मैं सभाओं में यहोवा को धन्य कहूँगा। सरल हिन्दी बाइबल मेरे पैर चौरस भूमि पर स्थिर हैं; श्रद्धालुओं की महासभा में मैं याहवेह की वंदना करूंगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मेरे पाँव चौरस स्थान में स्थिर है; सभाओं में मैं यहोवा को धन्य कहा करूँगा। |
वे लोगों की मण्डली में उसकी अत्यधिक प्रशंसा करें, धर्मवृद्धों की सभा में उसकी स्तुति करें!
प्रभु की स्तुति करो! मैं सत्यनिष्ठों के समूह में, सभा में सम्पूर्ण हृदय से प्रभु की सराहना करूंगा।
जहां विभिन्न कुल, प्रभु के कुल, इस्राएल की साक्षी के अनुसार, प्रभु के नाम की सराहना के लिए जाते हैं।
प्रभु, मुझे अपना मार्ग दिखा; उन लोगों के कारण जो मेरी घात में हैं, मुझे समतल मार्ग पर ले चल।
प्रभु ने मुझे अंध-कूप से, कीच-दलदल से ऊपर खींचा है; उसने मेरे पैर चट्टान पर दृढ़ किए हैं; मेरे कदमों को स्थिर किया है।
वहां सब से छोटा कुल बिन्यामिन उनकी अगुआई कर रहा है, उनके समूह में यहूदा के शासक, जबूलून और नफ्ताली कुल के शासक हैं।
जिसका आचरण खरा है, वह सुरक्षित है; किन्तु कुटिल मार्ग पर चलनेवाले का आचरण अन्त में प्रकट हो जाता है।
और वह कहते हैं, “मैं अपने भाई-बहिनों† के सामने तेरे नाम का बखान करूँगा। मैं सभा के बीच तेरा गुणगान करूँगा।”
‘अपने भक्तों के कदमों की रक्षा प्रभु करता है; किन्तु अन्धकार में दुर्जन चुप किए जाएँगे; क्योंकि मनुष्य केवल अपने बाहु-बल से प्रबल नहीं होता है।