यह भावी पीढ़ी के लिए लिख लिया जाए, ताकि सन्तति, जो उत्पन्न होगी, प्रभु की स्तुति करे:
भजन संहिता 22:31 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उसके उद्धार की घोषणा आगामी सन्तान से करेंगे, कि प्रभु ने उसे पूर्ण किया है। पवित्र बाइबल वे लोग आयेंगे और परमेश्वर की भलाई का प्रचार करेंगे जिनका अभी जन्म ही नहीं हुआ। Hindi Holy Bible वह आएंगे और उसके धर्म के कामों को एक वंश पर जो उत्पन्न होगा यह कहकर प्रगट करेंगे कि उसने ऐसे ऐसे अद्भुत काम किए॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वे आएँगे और उसके धर्म के कामों को एक वंश पर जो उत्पन्न होगा यह कहकर प्रगट करेंगे कि उसने ऐसे ऐसे अद्भुत काम किए। नवीन हिंदी बाइबल वे आएँगे और परमेश्वर की धार्मिकता को उस वंश पर जो उत्पन्न होगा यह कहकर प्रकट करेंगे कि उसने कैसे-कैसे अद्भुत कार्य किए हैं। सरल हिन्दी बाइबल वे परमेश्वर की धार्मिकता तथा उनके द्वारा किए गए महाकार्य की घोषणा उस पीढ़ी के सामने करेंगे, जो अभी अजन्मी ही है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वे आएँगे और उसके धार्मिकता के कामों को एक वंश पर जो उत्पन्न होगा यह कहकर प्रगट करेंगे कि उसने ऐसे-ऐसे अद्भुत काम किए। |
यह भावी पीढ़ी के लिए लिख लिया जाए, ताकि सन्तति, जो उत्पन्न होगी, प्रभु की स्तुति करे:
मैंने आराधकों की महासभा में मुक्ति का संदेश सुनाया। देख, मैंने अपने ओंठों को बन्द नहीं किया; प्रभु! तू यह जानता ही है।
जिससे आगामी पीढ़ी, भविष्य में उत्पन्न होने वाली सन्तान भी जान ले और तत्पर होकर अपने पुत्र-पुत्रियों को बताए;
हे स्वामी, समस्त राष्ट्र, जिन्हें तूने रचा है, तेरे सम्मुख आकर दण्डवत् करेंगे; वे तेरे नाम की महिमा करेंगे।
यह प्रभु की इच्छा थी कि वह मार सहे, प्रभु ने उसे दु:ख से पीड़ित किया। जब वह पाप-बलि के लिए अपना प्राण अर्पित करता है, तब वह अपने वंश को देखेगा; वह दीर्घायु प्राप्त करेगा। उसके हाथ से प्रभु की इच्छा सफल होगी।
ओ यरूशलेम नगरी! तू बांझ है; तू निस्सन्तान है! तूने प्रसव-पीड़ा नहीं भोगी; पर अब तू उमंग में, उच्च स्वर में गीत गा। क्योंकि प्रभु यह कहता है : परित्यक्त स्त्री को सुहागिन स्त्री से अधिक सन्तान होगी।
अपनी आंखें उठा, और चारों ओर देख: वे सब एकत्र होकर तेरे पास आ रहे हैं। तेरे पुत्र दूर देशों से आ रहे हैं, तेरी पुत्रियाँ गोद में लाई जा रही हैं।
शुभ समाचार में परमेश्वर की धार्मिकता, जो आदि से अन्त तक विश्वास पर आधारित है, प्रकट हो रही है, जैसा कि धर्मग्रन्थ में लिखा है : “धार्मिक मनुष्य विश्वास के द्वारा जीवन प्राप्त करेगा”
मसीह, जो आप से अपरिचित ही थे, उनको परमेश्वर ने हमारे लिए पाप बना दिया, जिससे हम उनके द्वारा परमेश्वर की धार्मिकता प्राप्त कर सकें।