मनुष्य के शरीर का मांस सूख जाता है, और आंखों से दिखाई नहीं देता; अदृश्य अस्थियां अब गोचर होने लगती हैं।
भजन संहिता 22:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं अपनी एक-एक हड्डी गिन सकता हूँ। वे घूरते हुए मुझ पर दृष्टि डालते हैं। पवित्र बाइबल मुझको अपनी हड्डियाँ दिखाई देती हैं। ये लोग मुझे घूर रहे हैं। ये मुझको हानि पहुँचाने को ताकते रहते हैं। Hindi Holy Bible मैं अपनी सब हडि्डयां गिन सकता हूं; वे मुझे देखते और निहारते हैं; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं अपनी सब हड्डियाँ गिन सकता हूँ; वे मुझे देखते और निहारते हैं। नवीन हिंदी बाइबल मैं अपनी सब हड्डियाँ गिन सकता हूँ; वे मुझे देखते और घूरते हैं। सरल हिन्दी बाइबल अब मैं अपनी एक-एक हड्डी गिन सकता हूं; लोग मुझे ताकते हुए मुझ पर कुदृष्टि डालते हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं अपनी सब हड्डियाँ गिन सकता हूँ; वे मुझे देखते और निहारते हैं; |
मनुष्य के शरीर का मांस सूख जाता है, और आंखों से दिखाई नहीं देता; अदृश्य अस्थियां अब गोचर होने लगती हैं।
जैसे अनेक लोग उसे देखकर चकित हुए, (क्योंकि उसका रूप विकृत हो गया था, यहाँ तक कि वह मानव-रूप जैसा दिखाई नहीं देता था। उसकी आकृति भी मनुष्यों जैसी नहीं रह गई थी।)
लोगों की भारी भीड़ उनके पीछे-पीछे चल रही थी। उन में स्त्रियाँ भी थीं, जो अपनी छाती पीटते हुए उनके लिए विलाप कर रही थीं।
जनता खड़ी हो कर यह सब देख रही थी। अधिकारी यह कहते हुए येशु का उपहास कर रहे थे, “इसने दूसरों को बचाया। यदि यह परमेश्वर का मसीह है, यदि इसको परमेश्वर ने चुना है, तो यह अपने को बचाये।”