ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 22:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मुझसे दूर न रह; क्‍योंकि संकट निकट है, और मेरा कोई सहायक नहीं है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सो हे, परमेश्वर! मुझको मत बिसरा, संकट निकट है, और कोई भी व्यक्ति मेरी सहायता को नहीं है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मुझ से दूर न हो क्योंकि संकट निकट है, और कोई सहायक नहीं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मुझ से दूर न हो क्योंकि संकट निकट है, और कोई सहायक नहीं।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

मुझसे दूर न रह, क्योंकि संकट निकट है; और मेरा कोई सहायक नहीं है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

प्रभु, मुझसे दूर न रहें, क्योंकि संकट निकट दिखाई दे रहा है और मेरा सहायक कोई नहीं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मुझसे दूर न हो क्योंकि संकट निकट है, और कोई सहायक नहीं।

अध्याय देखें



भजन संहिता 22:11
18 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु ने यह देखा था कि इस्राएली जनता की पीड़ा कितनी असहनीय है। वहां न स्‍वतन्‍त्र और न गुलाम व्यक्‍तियों में इस्राएली जनता की सहायता करने वाला कोई रह गया था।


प्रभु, क्‍यों तू दूर खड़ा रहता है? क्‍यों मेरे संकट के समय तू स्‍वयं को छिपाता है?


प्रभु, तूने यह देखा लिया, अब चुप न रह, हे मेरे स्‍वामी, मुझसे दूर न रहो।


हे प्रभु, मुझे मत त्‍याग! हे मेरे परमेश्‍वर, मुझसे दूर मत हो!


मेरे निकट आ और मेरा उद्धार कर, मेरे शत्रुओं से मुझे मुक्‍त कर।


हे परमेश्‍वर, मुझसे दूर मत हो; हे मेरे परमेश्‍वर, अविलम्‍ब मेरी सहायता कर।


जन्‍म से मैं ने तेरा सहारा लिया; वह तू ही था, जिसने मेरी माँ के गर्भ से मुझे निकाला था। मैं निरन्‍तर तेरा गुणगान करूंगा।


वह दुहाई देनेवाले दरिद्र को, पीड़ित और निस्‍सहाय व्यक्‍ति को मुक्‍त करता है।


मैंने यहाँ-वहाँ देखा, पर मेरी सहायता करनेवाला कोई न था; मैं चकित था; किन्‍तु मुझे सहारा देने वाला कोई न था। अत: मेरी भुजा ने ही विजय प्राप्‍त की, मेरे प्रकोप ने ही मुझे सहारा दिया।


यह सब इसलिए हुआ कि नबियों के ग्रन्‍थों में जो लिखा है, वह पूरा हो जाए।” तब सब शिष्‍य येशु को छोड़कर भाग गये।


पतरस ने शपथ खा कर फिर अस्‍वीकार किया और कहा, “मैं उस मनुष्‍य को नहीं जानता।”


तब पतरस अपने आप को कोसने और शपथ खा कर कहने लगा, “मैं उस मनुष्‍य को जानता तक नहीं।” ठीक उसी समय मुर्गे ने बाँग दी।


देखो! वह घड़ी आ रही है, वरन् आ ही गयी है, जब तुम तितर-बितर हो जाओगे और मुझे अकेला छोड़कर तुम सब अपना-अपना मार्ग लोगे। फिर भी मैं अकेला नहीं हूँ, क्‍योंकि पिता मेरे साथ है।


जब प्रभु देखेगा कि उसके लोगों का भुजबल जाता रहा, स्‍वाधीन और पराधीन, दोनों प्रकार के लोग नहीं रहे, तब वह अपने निज लोगों को निर्दोष सिद्ध करेगा, वह अपने सेवकों पर दया करेगा।


मसीह ने इस पृथ्‍वी पर रहते समय पुकार-पुकार कर और आँसू बहा-बहा कर परमेश्‍वर से, जो उन्‍हें मृत्‍यु से बचा सकता था, प्रार्थना और अनुनय-विनय की। श्रद्धाभक्‍ति के कारण उनकी प्रार्थना सुनी गयी।