महाराज, मैं यह सब आपकी सेवा में प्रस्तुत करता हूँ।’ अरौनाह ने राजा दाऊद से आगे कहा, ‘आपका प्रभु परमेश्वर आपको, और आपकी बलि को स्वीकार करे।’
भजन संहिता 20:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह तेरी मनोकामनाएँ पूर्ण करे; वह तेरी समस्त योजनाएँ सफल करे। पवित्र बाइबल परमेश्वर तुझे उन सभी वस्तुओं को देवे जिन्हें तू सचमुच चाहे। वह तेरी सभी योजनाएँ पूरी करें। Hindi Holy Bible वह तेरे मन की इच्छा को पूरी करे, और तेरी सारी युक्ति को सुफल करे! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वह तेरे मन की इच्छा पूरी करे, और तेरी सारी युक्ति को सफल करे! नवीन हिंदी बाइबल वह तेरे मन की इच्छा को पूरी करे, और तेरी सब योजनाओं को सफल करे। सरल हिन्दी बाइबल वह आपके हृदय का मनोरथ पूर्ण करें, आपकी समस्त योजनाएं सफल हों! इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वह तेरे मन की इच्छा को पूरी करे, और तेरी सारी युक्ति को सफल करे! |
महाराज, मैं यह सब आपकी सेवा में प्रस्तुत करता हूँ।’ अरौनाह ने राजा दाऊद से आगे कहा, ‘आपका प्रभु परमेश्वर आपको, और आपकी बलि को स्वीकार करे।’
जो कुछ भी शबा देश की रानी ने राजा सुलेमान से मांगा, वह राजा सुलेमान ने उसकी इच्छा के अनुसार उसे दिया। इसके अतिरिक्त राजा सुलेमान ने अपने सामर्थ्य के अनुसार शबा देश की रानी को उपहार दिए। यह उससे अधिक था जो वह राजा सुलेमान के लिए लाई थी। तत्पश्चात् वह विदा हुई। वह अपने सेवक-सेविकाओं के साथ अपने देश को लौट गई।
धार्मिक मनुष्य की अभिलाषा केवल भलाई होती है; पर दुर्जन की आशा का परिणाम प्रभु का क्रोध होता है!
मैं जानता था कि तू सदा मेरी प्रार्थना सुनता है। किन्तु मैंने आसपास खड़े लोगों के कारण ऐसा कहा है, जिससे वे विश्वास करें कि तूने मुझे भेजा है।”
उस दिन तुम मुझ से कोई प्रश्न नहीं करोगे। मैं तुम से सच-सच कहता हूँ : यदि तुम मेरे नाम में पिता से कुछ माँगोगे, तो वह तुम्हें प्रदान करेगा।
उसकी पत्नी ने उससे कहा, ‘यदि प्रभु हमारा वध करना चाहता तो वह हमारे हाथ से अग्नि-बलि और अन्न-बलि ग्रहण नहीं करता। वह हमें इन घटनाओं के दर्शन नहीं कराता। वह इस समय ऐसी बातें भी हमें नहीं सुनाता।’
अब, महाराज, मेरे स्वामी, अपने सेवक की यह बात ध्यान से सुनें : यदि प्रभु ने आपको मेरे विरुद्ध उकसाया है, तो प्रभु एक भेंट स्वीकार करे। परन्तु यदि उकसाने वाले मनुष्य हैं, तो वे प्रभु के सम्मुख अभिशप्त हों! उन्होंने मुझे आज निकाल दिया है जिससे मैं प्रभु की पैतृक-सम्पत्ति का हिस्सेदार न बनूं। उन्होंने मुझसे कहा, “जा, अन्य देशों के देवताओं की पूजा-आराधना कर!”