‘प्रभु के अतिरिक्त और कौन परमेश्वर है? हमारे परमेश्वर के अतिरिक्त और कौन चट्टान है?
भजन संहिता 18:31 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु के अतिरिक्त और कौन परमेश्वर है? हमारे परमेश्वर को छोड़ और कौन ‘चट्टान’ है? पवित्र बाइबल यहोवा को छोड़ बस और कौन परमेश्वर है? मात्र हमारे परमेश्वर के और कौन चट्टान है? Hindi Holy Bible यहोवा को छोड़ क्या कोई ईश्वर है? हमारे परमेश्वर को छोड़ क्या और कोई चट्टान है? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा को छोड़ क्या कोई ईश्वर है? हमारे परमेश्वर को छोड़ क्या और कोई चट्टान है? नवीन हिंदी बाइबल यहोवा को छोड़ और कौन ईश्वर है? हमारे परमेश्वर को छोड़ और कौन चट्टान है? सरल हिन्दी बाइबल क्योंकि याहवेह के अलावा कोई परमेश्वर है? और हमारे परमेश्वर के अलावा कोई चट्टान है? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा को छोड़ क्या कोई परमेश्वर है? हमारे परमेश्वर को छोड़ क्या और कोई चट्टान है? |
‘प्रभु के अतिरिक्त और कौन परमेश्वर है? हमारे परमेश्वर के अतिरिक्त और कौन चट्टान है?
“परमेश्वर की प्रत्येक प्रतिज्ञा कसौटी-सिद्ध है। जो मनुष्य परमेश्वर की शरण में आते हैं, वह उनकी रक्षा ढाल जैसे करता है।
मैं ही प्रभु हूं, मुझे छोड़ दूसरा प्रभु नहीं है, मेरे अतिरिक्त अन्य ईश्वर नहीं है। मैं ही तुझे सामर्थ्य देता हूं, यद्यपि तू मुझे नहीं जानता है,
फिर भी इस्राएल का कुल यह कहता है कि प्रभु का व्यवहार न्यायपूर्ण नहीं है। ओ इस्राएल के वंशजो, मेरा व्यवहार न्यायपूर्ण है, किन्तु तुम्हारा आचरण न्यायपूर्ण नहीं है।
हमारी “चट्टान” के सदृश उनकी चट्टान नहीं है, चाहे हमारे शत्रु हमारे न्यायकर्ता क्यों न हों!
अब मुझे देखो! मैं, हाँ मैं, वही हूँ! मेरे अतिरिक्त कोई ईश्वर नहीं है। मैं ही प्राण लेता हूँ, मैं ही जीवन देता हूँ। मैं ही घायल करता हूँ, मैं ही स्वस्थ करता हूँ। मेरे हाथ से छुड़ानेवाला कोई नहीं है।
‘प्रभु के सदृश कोई पवित्र नहीं है। निस्सन्देह उसके अतिरिक्त कोई नहीं है। हमारे परमेश्वर जैसी कोई चट्टान नहीं है।