तब तू स्वर्ग से उनका मुकदमा सुनना, और कार्य करना। प्रभु, अपने सेवकों का न्याय करना; दुर्जन को दुर्जन घोषित करना, और उसके आचरण का फल उसके सिर पर लौटाना। परन्तु सज्जन को सज्जन सिद्ध करना, और उसकी सज्जनता के अनुरूप उसे फल देना।
भजन संहिता 18:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) भक्तजन के साथ तू भक्त है, और निर्दोष के साथ निर्दोष। पवित्र बाइबल हे यहोवा, तू विश्वसनीय लोगों के साथ विश्वसनीय और खरे लोगों के साथ तू खरा है। Hindi Holy Bible दयावन्त के साथ तू अपने को दयावन्त दिखाता; और खरे पुरूष के साथ तू अपने को खरा दिखाता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) दयावन्त के साथ तू अपने को दयावन्त दिखाता; और खरे पुरुष के साथ तू अपने को खरा दिखाता है। नवीन हिंदी बाइबल विश्वासयोग्य लोगों पर तू अपनी विश्वासयोग्यता प्रकट करता है; और खरे लोगों पर तू अपनी खराई प्रकट करता है। सरल हिन्दी बाइबल सच्चे लोगों के प्रति आप स्वयं विश्वासयोग्य साबित होते हैं, निर्दोष व्यक्ति पर आप स्वयं को निर्दोष ही प्रकट करते हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 विश्वासयोग्य के साथ तू अपने को विश्वासयोग्य दिखाता; और खरे पुरुष के साथ तू अपने को खरा दिखाता है। |
तब तू स्वर्ग से उनका मुकदमा सुनना, और कार्य करना। प्रभु, अपने सेवकों का न्याय करना; दुर्जन को दुर्जन घोषित करना, और उसके आचरण का फल उसके सिर पर लौटाना। परन्तु सज्जन को सज्जन सिद्ध करना, और उसकी सज्जनता के अनुरूप उसे फल देना।
उन्होंने तेरी आज्ञाओं की अवहेलना की; जो आश्चर्यपूर्ण कार्य तूने उनके मध्य किए थे, उन्होंने उनकी उपेक्षा कर दी। वे ढीठ बन गए, उन्होंने तेरे नेतृत्व के प्रति विद्रोह कर दिया; और मिस्र की गुलामी में लौटने के उद्देश्य से एक नेता को नियुक्त किया। पर परमेश्वर, तू तो सदा क्षमाशील है, अनुग्राही और दयालु, विलम्ब से क्रोध करनेवाला और करुणासागर है। तूने उनको नहीं त्यागा।
यदि तुम शुद्ध और सरल हृदय के हो, तो निस्सन्देह वह तुम्हारे लिए जागेगा, और तुम्हारे धर्ममय आचरण के कारण तुम्हारे परिवार का कल्याण करेगा।
और स्वामी, करुणा भी तेरी ही है; क्योंकि तू मनुष्य को उसके कामों के अनुसार फल देता है।
धार्मिक व्यक्ति का मार्ग समतल होता है, क्योंकि प्रभु, तू उसके मार्ग को सीधा बनाता है।