हे प्रभु, मैं तेरा सेवक हूं मैं तेरा सेवक, तेरी सेविका की संतति हूं। तूने मेरे बंधन खोल दिए हैं।
भजन संहिता 18:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे प्रभु, मेरे सामर्थ्य! मैं तुझसे प्रेम करता हूँ। पवित्र बाइबल उसने कहा, “यहोवा मेरी शक्ति है, मैं तुझ पर अपनी करुणा दिखाऊँगा! Hindi Holy Bible हे परमेश्वर, हे मेरे बल, मैं तुझ से प्रेम करता हूं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे परमेश्वर, हे मेरे बल, मैं तुझ से प्रेम करता हूँ। नवीन हिंदी बाइबल हे यहोवा, हे मेरे बल, मैं तुझसे प्रेम करता हूँ। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह, मेरे सामर्थ्य, मैं आपसे प्रेम करता हूं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यहोवा, हे मेरे बल, मैं तुझ से प्रेम करता हूँ। |
हे प्रभु, मैं तेरा सेवक हूं मैं तेरा सेवक, तेरी सेविका की संतति हूं। तूने मेरे बंधन खोल दिए हैं।
“दाऊद तो अपने समय में परमेश्वर का अभिप्राय पूरा कर मर गये। वह अपने पूर्वजों के पास कबर में रखे गये और उनकी विकृति हो गयी;
आप परमेश्वर की महिमामय शक्ति से अत्यधिक बल पा कर सदा दृढ़ बने रहेंगे, सब कुछ आनन्द के साथ सह सकेंगे
मूसा तो परमेश्वर के घराने के सब कार्यों में विश्वस्त रहे, किन्तु सहायक के रूप में-भविष्य में परमेश्वर के प्रकट होने वाले सन्देश के विषय में साक्षी देने के लिए-