प्रभु की समस्त सृष्टि, उसके राज्य के समस्त स्थानों में प्रभु को धन्य कहे! ओ मेरे प्राण, प्रभु को धन्य कह!
भजन संहिता 150:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) समस्त प्राणी प्रभु की स्तुति करें! प्रभु की स्तुति करो! पवित्र बाइबल हे जीवों! यहोवा की स्तुति करो! यहोवा की प्रशंसा करो! Hindi Holy Bible जितने प्राणी हैं सब के सब याह की स्तुति करें! याह की स्तुति करो! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जितने प्राणी हैं सब के सब याह की स्तुति करें! याह की स्तुति करो*! नवीन हिंदी बाइबल सब प्राणी याह की स्तुति करें। याह की स्तुति करो! सरल हिन्दी बाइबल हर एक प्राणी, जिसमें जीवन का श्वास है, याहवेह का स्तवन करे. याहवेह का स्तवन हो! इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जितने प्राणी हैं सब के सब यहोवा की स्तुति करें! यहोवा की स्तुति करो! |
प्रभु की समस्त सृष्टि, उसके राज्य के समस्त स्थानों में प्रभु को धन्य कहे! ओ मेरे प्राण, प्रभु को धन्य कह!
मैं अपने ओंठों से प्रभु की स्तुति करूंगा; समस्त प्राणी प्रभु के पवित्र नाम को युग-युगान्त धन्य कहते रहें!
ये सब प्रभु के नाम की स्तुति करें; क्योंकि केवल प्रभु का नाम महान है, उसकी महिमा पृथ्वी और आकाश के ऊपर है।
परमेश्वर अपने पवित्र निवास स्थान में है; वह अनाथ बच्चे का पिता, और विधवाओं का रक्षक है।
तब मैंने समस्त सृष्टि को-आकाश में और पृथ्वी पर और पृथ्वी कि नीचे और समुद्र के अन्दर के प्रत्येक जीव को-यह कहते सुना : “सिंहासन पर विराजमान को तथा मेमने को युगानुयुग स्तुति, सम्मान, महिमा तथा सामर्थ्य!”