राष्ट्र प्रभु के नाम पर श्रद्धा रखेंगे; पृथ्वी के समस्त राजा उसकी महिमा से भयभीत होंगे।
भजन संहिता 148:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पृथ्वी के राजागण, और समस्त जातियां, शासक एवं पृथ्वी के समस्त न्यायकर्ता; पवित्र बाइबल परमेश्वर ने राजा और राष्ट्रों की रचना धरती पर की। परमेश्वर ने प्रमुखों और न्यायधीशों को बनाया। Hindi Holy Bible हे पृथ्वी के राजाओं, और राज्य राज्य के सब लोगों, हे हाकिमों और पृथ्वी के सब न्यायियों! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे पृथ्वी के राजाओ, और राज्य राज्य के सब लोगो, हे हाकिमो और पृथ्वी के सब न्यायियो! नवीन हिंदी बाइबल हे पृथ्वी के राजाओ और राज्य-राज्य के सब लोगो, हे अधिपतियो और पृथ्वी के सब न्यायियो, सरल हिन्दी बाइबल पृथ्वी के राजा और राज्य के लोग, प्रधान और पृथ्वी के समस्त शासक, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे पृथ्वी के राजाओं, और राज्य-राज्य के सब लोगों, हे हाकिमों और पृथ्वी के सब न्यायियों! |
राष्ट्र प्रभु के नाम पर श्रद्धा रखेंगे; पृथ्वी के समस्त राजा उसकी महिमा से भयभीत होंगे।
हे स्वामी, समस्त राष्ट्र, जिन्हें तूने रचा है, तेरे सम्मुख आकर दण्डवत् करेंगे; वे तेरे नाम की महिमा करेंगे।
राजा तेरे बच्चों के पालक-पिता होंगे; रानियाँ उनको दूध पिलानेवाली धाइयाँ बनेंगी। वे भूमि की ओर सिर झुकाकर तुझे प्रणाम करेंगे, वे तेरे पैरों की धूल चाटेंगे। तब तुझे अनुभव होगा कि निस्सन्देह मैं ही प्रभु हूं; जो लोग मेरी प्रतीक्षा करते हैं, वे निराश नहीं होंगे।