उनके साथ प्रत्येक जाति के वन-पशु, पालतू पशु, धरती पर रेंगनेवाले जन्तु और जाति-जाति के पक्षी तथा पतंगे भी गए।
भजन संहिता 148:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ओ पशुओं, और पालतू जानवरो, ओ रेंगनेवाले जन्तुओ, ओ उड़नेवाले पक्षियो! प्रभु की स्तुति करो। पवित्र बाइबल परमेश्वर ने सारे बनैले पशु और सब मवेशी रचे हैं। रेंगने वाले जीव और पक्षियों को उसने बनाया। Hindi Holy Bible हे वन- पशुओं और सब घरैलू पशुओं, हे रेंगने वाले जन्तुओं और हे पक्षियों! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे वन–पशुओ और सब घरेलू पशुओ, हे रेंगनेवाले जन्तुओ और हे पक्षियो! नवीन हिंदी बाइबल हे वनपशुओ और सब घरेलू पशुओ, हे रेंगनेवाले जंतुओ और हे उड़नेवाले पक्षियो, सरल हिन्दी बाइबल वन्य पशु और पालतू पशु, रेंगते जंतु और उड़ते पक्षी, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे वन-पशुओं और सब घरेलू पशुओं, हे रेंगनेवाले जन्तुओं और हे पक्षियों! |
उनके साथ प्रत्येक जाति के वन-पशु, पालतू पशु, धरती पर रेंगनेवाले जन्तु और जाति-जाति के पक्षी तथा पतंगे भी गए।
प्रभु की समस्त सृष्टि, उसके राज्य के समस्त स्थानों में प्रभु को धन्य कहे! ओ मेरे प्राण, प्रभु को धन्य कह!
वन-पशु, गीदड़ और शुतुरमुर्ग मेरा आदर करेंगे; क्योंकि मैं उन्हें निर्जन प्रदेश में पीने को पानी देता हूं, मरुस्थल में नदियां बहाता हूं। मैं अपने मनोनीत लोगों को, पीने का पानी प्रदान करता हूं,
सुनो, मैं उसको इस्राएल प्रदेश के उच्चतम पर्वत पर रोपूंगा; तब उसमें डालियां फूटेंगी, और उसमें फल लगेंगे। वह एक शानदार देवदार वृक्ष बन जाएगी। उसके नीचे सब जाति के पशु आश्रय लेंगे; उसकी घनी शाखाओं में सब प्रकार के पक्षी अपना घोंसला बनाएंगे।