एवं तुम्हारे पास के प्रत्येक जीवित प्राणी अर्थात् पक्षी, पालतू पशु, पृथ्वी के समस्त वन-पशु और जलयान से बाहर निकलने वाले सब जीव-जन्तुओं के साथ अपना विधान स्थापित करता हूं।
भजन संहिता 145:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु सबके प्रति भला है; उसकी दया उसकी समस्त सृष्टि पर व्याप्त है। पवित्र बाइबल यहोवा सब के लिये भला है। परमेश्वर जो कुछ भी करता है उसी में निजकरुणा प्रकट करता है। Hindi Holy Bible यहोवा सभों के लिये भला है, और उसकी दया उसकी सारी सृष्टि पर है॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा सभों के लिये भला है, और उसकी दया उसकी सारी सृष्टि पर है। नवीन हिंदी बाइबल यहोवा सब के लिए भला है, और अपनी सारी सृष्टि पर दया करता है। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह सभी के प्रति भले हैं; तथा उनकी कृपा उनकी हर एक कृति पर स्थिर रहती है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा सभी के लिये भला है, और उसकी दया उसकी सारी सृष्टि पर है। |
एवं तुम्हारे पास के प्रत्येक जीवित प्राणी अर्थात् पक्षी, पालतू पशु, पृथ्वी के समस्त वन-पशु और जलयान से बाहर निकलने वाले सब जीव-जन्तुओं के साथ अपना विधान स्थापित करता हूं।
सुन, इस महानगर नीनवे में एक लाख बीस हजार से ज्यादा अबोध बच्चे हैं, जो अपने दाएं-बाएं हाथ का भी अन्तर नहीं पहचानते। इसके अतिरिक्त निर्दोष पशु भी हैं। तब क्या मुझे इस महानगर के लिए दु:खी नहीं होना चाहिए?’
इससे तुम अपने स्वर्गिक पिता की सन्तान बन जाओगे; क्योंकि वह भले और बुरे, दोनों पर अपना सूर्य उगाता तथा धर्मी और अधर्मी, दोनों पर पानी बरसाता है।
फिर भी वह अपने भले कार्यों द्वारा अपने विषय में साक्षी देता रहा: वह आपके लिए आकाश से पानी बरसाता और नियत मौसम में फसलें उगाता है; वह अन्न प्रदान कर आपका हृदय आनन्द से भरता है।”
और न उसे किसी वस्तु का अभाव है कि वह मनुष्यों के हाथों से सेवा ग्रहण करे; क्योंकि वह तो स्वयं सब को जीवन, प्राण और सब वस्तुएं प्रदान करता है।