भजन संहिता 139:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यदि मैं उषा के पंखों पर उड़कर, समुद्र के िक्षतिज पर जा बसूं, पवित्र बाइबल हे यहोवा, यदि मैं पूर्व में जहाँ सूर्य निकलता है जाऊँ वहाँ पर भी तू है। Hindi Holy Bible यदि मैं भोर की किरणों पर चढ़ कर समुद्र के पार जा बसूं, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यदि मैं भोर की किरणों पर चढ़कर समुद्र के पार जा बसूँ, नवीन हिंदी बाइबल यदि मैं भोर की किरणों पर सवार होकर समुद्र के पार जा बसूँ, सरल हिन्दी बाइबल यदि मैं उषा के पंखों पर बैठ दूर उड़ चला जाऊं, और समुद्र के दूसरे तट पर बस जाऊं, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यदि मैं भोर की किरणों पर चढ़कर समुद्र के पार जा बसूँ, |
आकाश का एक सीमान्त उसका उदयाचल है, और उसके परिभ्रमण का क्षेत्र दूसरे सीमान्त तक है; उसके ताप से कुछ नहीं छूटता।
पर तुम मेरे नाम के प्रति श्रद्धा-भक्ति रखते हो, इसलिए तुम पर धार्मिकता का सूर्य उदय होगा, उसके पंखों में रोग-निवारण की किरणें होंगी, जिनके स्पर्श से तुम स्वस्थ होगे। जैसे पशुशाला से छूटकर बछड़ा आनन्द से कूदता-फांदता है, वैसे ही तुम मुक्त होकर आनन्द से विचरण करोगे।