‘तूने मार्ग में अनेक राज्य और जातियां उनके वश में कीं, और सीमावर्ती राष्ट्रों पर उनका अधिकार कर दिया। अत: उन्होंने हेश्बोन देश के राजा सीहोन और बाशान देश के राजा ओग को पराजित कर उनके देशों पर अधिकार कर लिया।
भजन संहिता 135:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अमोरियों के राजा सीहोन को, बाशान के राजा ओग को और कनान के समस्त राज्यों के शासकों को! पवित्र बाइबल उसने एमोरियों के राजा सीहोन को पराजित किया। परमेश्वर ने बाशान के राजा ओग को हराया। परमेश्वर ने कनान की सारी प्रजा को हराया। Hindi Holy Bible अर्थात एमोरियों के राजा सीहोन को, और बाशान के राजा ओग को, और कनान के सब राजाओं को घात किया; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अर्थात् एमोरियों के राजा सीहोन को, और बाशान के राजा ओग को, और कनान के सब राजाओं को घात किया; नवीन हिंदी बाइबल अर्थात् एमोरियों के राजा सीहोन को, और बाशान के राजा ओग को, तथा कनान के सब राजाओं को घात किया; सरल हिन्दी बाइबल अमोरियों के राजा सीहोन का, बाशान के राजा ओग का तथा कनान देश के समस्त राजाओं का. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अर्थात् एमोरियों के राजा सीहोन को, और बाशान के राजा ओग को, और कनान के सब राजाओं को घात किया; |
‘तूने मार्ग में अनेक राज्य और जातियां उनके वश में कीं, और सीमावर्ती राष्ट्रों पर उनका अधिकार कर दिया। अत: उन्होंने हेश्बोन देश के राजा सीहोन और बाशान देश के राजा ओग को पराजित कर उनके देशों पर अधिकार कर लिया।
किन्तु हेश्बोन के राजा सीहोन ने हमें अपने पास से होकर नहीं जाने दिया; क्योंकि तुम्हारे प्रभु परमेश्वर ने उसकी आत्मा को कठोर, और हृदय को हठीला बना दिया था, जिससे वह उसे तुम्हारे हाथ में सौंप दे, जैसे वह आज भी है।
जब तुम इस स्थान पर पहुँचे, तब हेश्बोन का राजा सीहोन और बाशान का राजा ओग हमारे साथ युद्ध करने को आए। परन्तु हमने उन्हें पराजित किया।
‘तब मैंने तुम्हारे आगे-आगे बर्रों का आतंक भेजा, जिन्होंने एमोरी जाति के दों राजाओं को तुम्हारे सामने से निकाल दिया। यह तुमने अपनी तलवार या धनुष के बल पर नहीं किया था।