ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 134:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

पवित्र स्‍थान की ओर अपने हाथ उठाओ, और प्रभु को धन्‍य कहो!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सेवकों, अपने हाथ उठाओ और यहोवा को धन्य कहो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

अपने हाथ पवित्र स्थान में उठा कर, यहोवा को धन्य कहो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

अपने हाथ पवित्रस्थान में उठाकर, यहोवा को धन्य कहो।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

अपने हाथ पवित्रस्थान की ओर उठाकर यहोवा को धन्य कहो।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

पवित्र स्थान में अपने हाथ ऊंचे उठाओ, और याहवेह का स्तवन करो.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

अपने हाथ पवित्रस्थान में उठाकर, यहोवा को धन्य कहो।

अध्याय देखें



भजन संहिता 134:2
10 क्रॉस रेफरेंस  

एज्रा ने महान प्रभु परमेश्‍वर को धन्‍य कहा, और उसके उत्तर में सब लोग आकाश की ओर हाथ उठाकर बोले, ‘आमेन! आमेन!’ उन्‍होंने सिर झुकाया, और भूमि पर साष्‍टांग लेट कर प्रभु की वन्‍दना की।


मेरी प्रार्थना तेरे सम्‍मुख सुगन्‍धित धूप, और मेरा हाथ जोड़ना सान्‍ध्‍य-बलि माना जाए!


मैं निर्दोषता के जल में हाथ धोकर, प्रभु, तेरी वेदी की परिक्रमा करता हूँ;


जब मैं सहायता के लिए तुझ को पुकारूँ, जब मैं तेरे पवित्र मन्‍दिर के अन्‍तर्गृह की ओर हाथ फैलाऊं, तब मेरी विनती सुन।


मैं पवित्र-स्‍थान में तुझ पर दृष्‍टि करता हूँ, कि तेरे सामर्थ्य और तेरी महिमा के दर्शन पाऊं।


जब तक मैं जीवित हूँ, तुझ को धन्‍य कहता रहूँगा; मैं तेरी ओर अपने हाथ फैलाऊंगा, और तेरे नाम से प्रार्थना करूंगा।


मेरा प्राण भव्‍य भोज के भोजन से तृप्‍त हुआ है; मैं आनन्‍दपूर्ण ओंठों से तेरी प्रशंसा करूंगा।


रात के हर पहर के आरम्‍भ में तू उठ, और प्रभु को पुकार, स्‍वामी के सम्‍मुख जल के सदृश अपना हृदय उण्‍डेल। अपने बच्‍चों की प्राण-रक्षा के लिए जो गलियों के नुक्‍कड़ पर भूख से मूर्च्छित पड़े हैं, प्रभु की ओर हाथ फैला।


आओ, हम स्‍वर्ग में विराजमान परमेश्‍वर की ओर अपने हृदय और हाथ उठाएँ और यह कहें :


मैं चाहता हूँ कि सब जगह पुरुष, बैर तथा विवाद छोड़कर, श्रद्धापूर्वक हाथ ऊपर उठा कर प्रार्थना करें।