ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 130:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सबेरे की प्रतीक्षा करनेवाले पहरेदारों से अधिक, प्रात: की प्रतीक्षा करनेवाले पहरेदारों से अधिक मेरा प्राण स्‍वामी की प्रतीक्षा करता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मैं अपने स्वामी की बाट जोहता हूँ। मैं उस रक्षक सा हूँ जो उषा के आने की प्रतीक्षा में लगा रहता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

पहरूए जितना भोर को चाहते हैं, हां, पहरूए जितना भोर को चाहते हैं, उससे भी अधिक मैं यहोवा को अपने प्राणों से चाहता हूं॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

पहरुए जितना भोर को चाहते हैं, हाँ, पहरुए जितना भोर को चाहते हैं, उस से भी अधिक मैं यहोवा को अपने प्राणों से चाहता हूँ।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

पहरेदार जितना भोर को चाहते हैं, हाँ, पहरेदार जितना भोर को चाहते हैं, उससे भी अधिक मेरा प्राण प्रभु को चाहता है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मुझे प्रभु की प्रतीक्षा है उन रखवालों से भी अधिक, जिन्हें सूर्योदय की प्रतीक्षा रहती है, वस्तुतः उन रखवालों से कहीं अधिक जिन्हें भोर की प्रतीक्षा रहती है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

पहरुए जितना भोर को चाहते हैं, हाँ, पहरुए जितना भोर को चाहते हैं, उससे भी अधिक मैं यहोवा को अपने प्राणों से चाहता हूँ।

अध्याय देखें



भजन संहिता 130:6
6 क्रॉस रेफरेंस  

मैं प्रात: काल उठता और तेरी दुहाई देता हूं; मैं तेरे वचनों की आशा करता हूं।


ओ प्रभु के सेवको, जो रात में प्रभु-गृह में खड़े रहते हो, प्रभु को धन्‍य कहो!


मेरे समस्‍त अपराधों से मुझे मुक्‍त कर। मुझे मूर्खों के लिए तिरस्‍कार का पात्र न बनने दे।


मैं अपनी शैया पर तुझ को स्‍मरण करता हूँ। और रात्रि जागरण में तेरा ही ध्‍यान करता हूँ।


यह भयानक दृश्‍य देखनेवाले ने पुकारा : “ओ स्‍वामी, मैं दिन भर मीनार पर खड़ा-खड़ा पहरा देता रहा, मैंने चौकी पर रातें व्‍यतीत कीं।


उन्‍हें भय था कि कहीं हम चट्टानों से न टकरा जायें; इसलिए उन्‍होंने जलयान के पिछले भाग से चार लंगर डाले और वे उत्‍सुकता से प्रात:काल होने की प्रतीक्षा करने लगे।