वह तुम्हें छ: विपत्तियों से बचाएगा, और सातवीं विपत्ति में भी तुम्हारी कुछ हानि न होगी।
भजन संहिता 129:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘शत्रुओं ने मेरे बचपन से मुझे अत्यन्त कष्ट पहुंचाया; तो भी वे मुझ पर प्रबल न हो सके। पवित्र बाइबल सारे जीवन भर मेरे अनेक शत्रु रहे हैं। किन्तु वे कभी नहीं जीते। Hindi Holy Bible मेरे बचपन से वे मुझ को बार बार क्लेश देते तो आए हैं, परन्तु मुझ पर प्रबल नहीं हुए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मेरे बचपन से वे मुझ को बार बार क्लेश देते तो आए हैं, परन्तु मुझ पर प्रबल नहीं हुए। नवीन हिंदी बाइबल हाँ, बचपन से ही वे मुझे बार-बार क्लेश देते आए हैं, परंतु मुझ पर प्रबल नहीं हुए। सरल हिन्दी बाइबल “मेरे बचपन से वे मुझ पर घोर अत्याचार करते आए हैं, किंतु वे मुझ पर प्रबल न हो सके हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मेरे बचपन से वे मुझ को बार बार क्लेश देते तो आए हैं, परन्तु मुझ पर प्रबल नहीं हुए। |
वह तुम्हें छ: विपत्तियों से बचाएगा, और सातवीं विपत्ति में भी तुम्हारी कुछ हानि न होगी।
जैसे हरिणी को बहते झरनों की चाह होती है वैसे ही, हे परमेश्वर, मेरे प्राण को तेरी प्यास है।
उन्होंने इस्राएलियों पर बेगार कराने वाले अधिकारियों को नियुक्त किया कि वे उन पर भारी बोझ डाल कर उन्हें पीड़ित करें। इस प्रकार इस्राएली लोगों ने फरओ के लिए पितोम और रामसेस नामक भण्डारगृह के नगरों का निर्माण किया।
मैं तुम से कहता हूँ कि तुम ‘पतरस’ अर्थात् ‘चट्टान’ हो और इस ‘चट्टान’ पर मैं अपनी कलीसिया बनाऊंगा और अधोलोक के फाटक इस पर प्रबल नहीं हो पाएँगे।
मैंने तुम से यह सब इसलिए कहा है कि तुम मुझ में शान्ति प्राप्त कर सको। संसार में तुम्हें क्लेश सहना पड़ेगा। परन्तु धैर्य रखो; मैंने संसार पर विजय पायी है।”