भजन संहिता 125:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे प्रभु, भले मनुष्यों की, निष्कपट हृदय वालों की भलाई कर। पवित्र बाइबल हे यहोवा, तू भले लोगों के संग, जिनके मन पवित्र हैं तू भला हो। Hindi Holy Bible हे यहोवा, भलों का, और सीधे मन वालों का भला कर! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यहोवा, भलों का, और सीधे मनवालों का भला कर! नवीन हिंदी बाइबल हे यहोवा, भले लोगों के साथ भलाई कर, और उनके साथ भी जो मन के खरे हैं। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह, धर्मियों का कल्याण कीजिए, उनका, जिनके हृदय निष्ठ हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यहोवा, भलों का और सीधे मनवालों का भला कर! |
धन्य है वह मनुष्य जिसपर प्रभु अधर्म का अभियोग नहीं लगाता, और जिसके मन में कोई कपट नहीं है।
जो भक्त तुझे जानते हैं उन पर तू अपनी करुणा करता रह, और सत्यनिष्ठों पर अपनी धार्मिकता बनाए रख।
प्रभु परमेश्वर सूर्य और ढाल है, वह अनुग्रह और महिमा प्रदान करता है। जो सिद्ध मार्ग पर चलते हैं, प्रभु उनसे भली वस्तुएं नहीं रोकता।
येशु ने नतनएल को अपने पास आते देखा, तो उसके विषय में कहा, “देखो, यह एक सच्चा इस्राएली है। इस में कोई कपट नहीं।”
परमेश्वर अन्याय नहीं करता। वह आपके कार्यों को एवं उस प्रेम को नहीं भुला सकता, जो आपने, उसके नाम की महिमा के उद्देश्य से, इस प्रकार दिखाया कि आपने सन्तों की सेवा की और अब भी कर रहे हैं।