पर उसने केवल मोरदकय पर ही हाथ उठाना उचित न समझा। द्वारपालों ने मोरदकय के अन्य जाति-भाई-बन्धुओं के विषय में भी उसे बताया था, इसलिए वह सम्राट क्षयर्ष के समस्त साम्राज्य में बसे हुए मोरदकय के जाति-भाई-बन्धुओं को−सब यहूदियों को नष्ट करना चाहता था।
भजन संहिता 124:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब उनका क्रोध हमारे प्रति भड़का था, तब उन्होंने जीवित ही हमें निगल लिया होता। पवित्र बाइबल जब कभी हमारे शत्रु ने हम पर क्रोध किया, तब वे हमें जीवित ही निगल लिये होते। Hindi Holy Bible तो वे हम को उसी समय जीवित निगल जाते, जब उनका क्रोध हम पर भड़का था, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तो वे हम को उसी समय जीवित निगल जाते, जब उनका क्रोध हम पर भड़का था, नवीन हिंदी बाइबल तो वे हमें उसी समय जीवित निगल जाते, जब उनका क्रोध हम पर भड़का था। सरल हिन्दी बाइबल जब उनका क्रोध हम पर भड़क उठा था वे हमें जीवित ही निगल गए होते; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तो वे हमको उसी समय जीवित निगल जाते, जब उनका क्रोध हम पर भड़का था, |
पर उसने केवल मोरदकय पर ही हाथ उठाना उचित न समझा। द्वारपालों ने मोरदकय के अन्य जाति-भाई-बन्धुओं के विषय में भी उसे बताया था, इसलिए वह सम्राट क्षयर्ष के समस्त साम्राज्य में बसे हुए मोरदकय के जाति-भाई-बन्धुओं को−सब यहूदियों को नष्ट करना चाहता था।
जब कुकर्मी मुझे फाड़-खाने के लिए मुझ पर आक्रमण करते हैं तब वे−मेरे शत्रु, मेरे बैरी लड़खड़ाकर गिर पड़ेंगे।
वे अपने आप से यह न कह सकें, “अहा! हमारी इच्छा पूर्ण हुई।” वे बोल न पाएं, “हमने उसे निगल लिया।”
जब मुझे कुचलनेवाला मेरी निन्दा करता होगा वह स्वर्ग से मुझे बचा लेगा; सेलाह परमेश्वर अपनी करुणा और सत्य भेजेगा।
उन्होंने अपने हृदय में यह कहा, “हम इन्हें पूर्णत: पराजित करेंगे।” उन्होंने देश में परमेश्वर के समस्त आराधना-गृहों को जला डाला।
वे यह कहते हैं, ‘आओ, हम इन्हें मिटा डालें; कि वे एक राष्ट्र के रूप में जीवित न रहें। जिससे इस्राएल राष्ट्र का नाम सदा के लिए विस्मृत हो जाए।’
आ, हम अधोलोक की तरह, उन्हें जीवित ही निगल जाएं, उनको कबर में जानेवालों के समान पूरा का पूरा खा जाएं।
‘बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्सर ने मुझे खा लिया; मुझे रौंद डाला! उसने मेरी समस्त धन-सम्पत्ति लूट ली, और मुझे खाली बरतन बना दिया! उसने मुझे मगरमच्छ के समान पूरा निगल लिया! उसने मुझसे अपना पेट भर लिया, मानो मैं स्वादिष्ट भोजन हूं। उसने मुझे अपनी धन-सम्पत्ति से वंचित कर दिया।’
नबूकदनेस्सर क्रोध से भर गया। उसके चेहरे का रंग बदल गया। उसका क्रोध शद्रक, मेशक और अबेदनगो के प्रति भड़क उठा। उसने आदेश दिया कि भट्ठी की अग्नि सात गुना अधिक तेज की जाए।
प्रभु के आदेश से एक बड़ा मच्छ योना को निगल गया। योना तीन दिन और तीन रात उस मच्छ के पेट में पड़ा रहा।
हेरोदेस को यह देख कर बहुत क्रोध आया कि ज्योतिषियों ने मुझे धोखा दिया है। उसने सिपाहियों को भेजा और बेतलेहम तथा उसके आसपास के गाँवों में उन सभी बालकों को मरवा डाला, जो ज्योतिषियों से पता लगाए समय के अनुसार दो वर्ष के या उससे कम आयु के थे।
दमिश्क के सभागृहों के नाम पत्र माँगे, जिन में उसे यह अधिकार दिया गया कि यदि वह वहाँ इस पन्थ के अनुयायियों को पाये, तो वह उन्हें − चाहे वे पुरुष हों या स्त्रियाँ − बाँध कर यरूशलेम ले आये।