ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 120:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मैं शान्‍ति चाहता हूं; पर जब मैं शान्‍ति के वचन कहता हूं, तब ये युद्ध का उपक्रम करती हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मैंने यह कहा था मुझे शांति चाहिए क्यों वे लोग युद्ध को चाहते हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मैं तो मेल चाहता हूं; परन्तु मेरे बोलते ही, वे लड़ना चाहते हैं!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मैं तो मेल चाहता हूँ; परन्तु मेरे बोलते ही, वे लड़ना चाहते हैं!

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

मैं तो मेल चाहता हूँ; परंतु जब भी मैं बोलता हूँ, वे लड़ने को तैयार रहते हैं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मैं खड़ा शांति प्रिय पुरुष; किंतु जब मैं कुछ कहता हूं, वे युद्ध पर उतारू हो जाते हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मैं तो मेल चाहता हूँ; परन्तु मेरे बोलते ही, वे लड़ना चाहते हैं!

अध्याय देखें



भजन संहिता 120:7
12 क्रॉस रेफरेंस  

हम इस्राएल प्रदेश के शान्‍तिप्रिय और विश्‍वसनीय लोग हैं। आप हमारे इस नगर को, जो इस्राएल प्रदेश का महानगर है, नष्‍ट करने का प्रयत्‍न कर रहे हैं। आप प्रभु की मीरास को क्‍यों निगलना चाहते हैं?’


वे मेरे प्रेम के बदले मुझ पर दोषारोपण करते हैं, फिर भी मैं निरन्‍तर प्रार्थना करता हूं।


बुराई को छोड़ों, और भलाई करो; शांति को खोजो, और उसका अनुसरण करो।


वे शांति के वचन नहीं बोलते; वरन् संसार के शांतिप्रिय लोगों के विरुद्ध छल-कपट के उपाय सोचते हैं।


मेरे साथी ने अपने ही मित्रों के विरुद्ध हाथ उठाया; उसने अपने समझौते पर आघात किया।


धन्‍य हैं वे, जो मेल-मिलाप कराते हैं; क्‍योंकि वे परमेश्‍वर की संतान कहलाएँगे।


जहाँ तक हो सके, अपनी ओर से सब के साथ शान्‍तिपूर्ण संबंध रखें।


सब के साथ शान्‍ति बनायें रखें और पवित्रता की साधना करें। इसके बिना कोई व्यक्‍ति प्रभु के दर्शन नहीं कर पायेगा।


यिफ्‍ताह ने अम्‍मोनियों के राजा के पास दूतों को फिर भेजा।