ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 118:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु मेरी शक्‍ति है; वह मेरा गीत है; वह मेरा उद्धार है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोवा मेरी शक्ति और मेरा विजय गीत है। यहोवा मेरी रक्षा करता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

परमेश्वर मेरा बल और भजन का विषय है; वह मेरा उद्धार ठहरा है॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

परमेश्‍वर मेरा बल और भजन का विषय है; वह मेरा उद्धार ठहरा है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

याह मेरा बल और मेरा गीत है, वह मेरा उद्धार भी ठहरा है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मेरा बल और मेरा गीत याहवेह हैं; वे मेरा उद्धार बन गए हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

परमेश्वर मेरा बल और भजन का विषय है; वह मेरा उद्धार ठहरा है।

अध्याय देखें



भजन संहिता 118:14
7 क्रॉस रेफरेंस  

हे प्रभु, मेरी चट्टान! तू ही मेरा शरण-स्‍थल और मुक्‍तिदाता है। तू मेरा परमेश्‍वर, मेरी चट्टान है, मैं तेरी शरण में आया हूँ। तू मेरी ढाल, मेरा शक्‍तिशाली उद्धारकर्ता, मेरा गढ़ है।


प्रभु मेरी ज्‍योति और मेरा सहायक है; तब मैं किससे डरूँ? प्रभु मेरा जीवन-रक्षक है; तब मैं क्‍यों भयभीत होऊं?


“देखो, प्रभु परमेश्‍वर ही मेरा उद्धारकर्ता है; मुझे उसपर पूर्ण भरोसा है, मैं डरूंगा नहीं; क्‍योंकि प्रभु ही मेरा बल, और मेरी रक्षा है। वह मेरा उद्धारकर्ता बन गया है।”


किन्‍तु प्रभु ने अपने शाश्‍वत उद्धार से इस्राएली राष्‍ट्र को बचा लिया; अब वह अनन्‍तकाल तक लज्‍जित और आतंकित नहीं होगा।