भजन संहिता 115:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) स्वर्ग, प्रभु का ही स्वर्ग है, पर उसने मनुष्य-जाति को पृथ्वी प्रदान की है। पवित्र बाइबल स्वर्ग यहोवा का है। किन्तु धरती उसने मनुष्यों को दे दिया। Hindi Holy Bible स्वर्ग तो यहोवा का है, परन्तु पृथ्वी उसने मनुष्यों को दी है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) स्वर्ग तो यहोवा का है, परन्तु पृथ्वी उसने मनुष्यों को दी है। नवीन हिंदी बाइबल स्वर्ग तो यहोवा का है, परंतु पृथ्वी उसने मनुष्यों को दी है। सरल हिन्दी बाइबल सर्वोच्च स्वर्ग के स्वामी याहवेह हैं, किंतु पृथ्वी उन्होंने मनुष्य को सौंपी है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 स्वर्ग तो यहोवा का है, परन्तु पृथ्वी उसने मनुष्यों को दी है। |
आकाश तेरा है, पृथ्वी भी तेरी है, संसार और उसकी परिपूर्णता को तूने ही स्थापित किया है।
तूने ही उत्तर और दक्षिण बनाए हैं; ताबोर एवं हेर्मोन पर्वत तेरे नाम का जयजयकार करते हैं।
आकाश का स्रष्टा (वह परमेश्वर है!), पृथ्वी को आकार देनेवाला और बनानेवाला प्रभु यों कहता है: (उसने ही पृथ्वी को स्थिर किया है, उसने उसको इसलिए नहीं रचा कि वह निर्जन रहे, उसने उसे आबाद करने के लिए बनाया है।) ‘मैं ही प्रभु हूं, मुझे छोड़ दूसरा कोई प्रभु नहीं है।
प्रभु यों कहता है : ‘आकाश मेरा सिंहासन है और पृथ्वी मेरे चरणों की चौकी है! तब तुम मेरे लिए कैसा घर बनाओगे? वह स्थान कहाँ है, जहाँ मैं विश्राम कर सकता हूं?’
मेरे पिता के यहाँ बहुत निवास-स्थान हैं। यदि ऐसा नहीं होता, तो मैं तुम्हें बता देता; क्योंकि मैं तुम्हारे लिए स्थान का प्रबन्ध करने जा रहा हूँ।
‘देखो यह आकाश, उच्च आकाश, और पृथ्वी तथा उसमें जो कुछ है, वह सब तुम्हारे प्रभु परमेश्वर ही का है।
जब सर्वोच्च परमेश्वर ने राष्ट्रों को उनका पैतृक-अधिकार बांटा, मानव-समूहों को अलग-अलग किया, तब उसने ईश-पुत्रों की संख्या के अनुसार विभिन्न जातियों की राज्य-सीमाएं निश्चित कर दीं।