मैं तेरे पवित्र मन्दिर की ओर मुंह कर, तेरी वन्दना करता हूं; मैं तेरी करुणा और सच्चाई के लिए तेरे नाम की सराहना करता हूं; क्योंकि तूने सबसे ऊपर अपने नाम और वचन को महान किया है।
भजन संहिता 115:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे प्रभु, हमारी नहीं, हमारी नहीं, वरन् अपने नाम की महिमा कर! क्योंकि तू ही करुणा और सत्य से परिपूर्ण है। पवित्र बाइबल यहोवा! हमको कोई गौरव ग्रहण नहीं करना चाहिये। गौरव तो तेरा है। तेरे प्रेम और निष्ठा के कारण गौरव तेरा है। Hindi Holy Bible हे यहोवा, हमारी नहीं, हमारी नहीं, वरन अपने ही नाम की महिमा, अपनी करूणा और सच्चाई के निमित्त कर। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यहोवा, हमारी नहीं, हमारी नहीं, वरन् अपने ही नाम की महिमा, अपनी करुणा और सच्चाई के निमित्त कर। नवीन हिंदी बाइबल हे यहोवा, हमारी नहीं, हमारी नहीं, बल्कि अपनी करुणा और सच्चाई के कारण अपने ही नाम की महिमा कर। सरल हिन्दी बाइबल हमारी नहीं, याहवेह, हमारी नहीं, परंतु आपकी ही महिमा हो, आपके करुणा-प्रेम और आपकी सच्चाई के निमित्त. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यहोवा, हमारी नहीं, हमारी नहीं, वरन् अपने ही नाम की महिमा, अपनी करुणा और सच्चाई के निमित्त कर। |
मैं तेरे पवित्र मन्दिर की ओर मुंह कर, तेरी वन्दना करता हूं; मैं तेरी करुणा और सच्चाई के लिए तेरे नाम की सराहना करता हूं; क्योंकि तूने सबसे ऊपर अपने नाम और वचन को महान किया है।
वह परमेश्वर के सम्मुख सदा सिंहासन पर रहे। तू अपनी करुणा और सच्चाई को नियुक्त कर कि वे उसकी रक्षा करें।
हे परमेश्वर, उठ और अपना पक्ष प्रस्तुत कर। मूर्ख द्वारा निरन्तर की जाने वाली निन्दा को स्मरण कर।
मैं यह अपने लिए, केवल अपने लिए करता हूं; अन्यथा मेरा नाम अपवित्र हो जाएगा। मैं अपनी महिमा दूसरे को नहीं दूंगा।
किन्तु मुझे अपने नाम के हेतु अपना निश्चय त्यागना पड़ा। मैंने अपना क्रोध कार्य-रूप में परिणत नहीं किया, जिससे मेरा नाम उन राष्ट्रों की दृष्टि में अपवित्र न हो जाए, जिनके सामने से मैं इस्राएलियों को निकालकर लाया था।
‘ओ मानव, तू इस्राएल के वंशजों से यह कह, स्वामी-प्रभु यों कहता है : ओ इस्राएल वंशियो, जो कार्य मैं करने वाला हूं, वह मैं तुम्हारे कारण नहीं, बल्कि अपने पवित्र नाम के हेतु करूंगा, जिसको तुमने अपने निष्कासन के देश में अपवित्र किया है।
किन्तु स्मरण रखो, स्वामी-प्रभु कहता है, ‘इस बात को तुम अच्छी तरह समझ लो कि मैं ये सब कार्य तुम्हारे कारण नहीं करूंगा। ओ इस्राएल के वंश! तू अपने आचरण के लिए शर्म कर, लज्जित हो।’
हे स्वामी, हमारी प्रार्थना को सुन। हे स्वामी, हमारे अपराध को क्षमा कर। हे स्वामी, हम पर ध्यान दे और हमें मुक्त कर। हे मेरे परमेश्वर, अपनी ही महिमा के लिए विलम्ब मत कर, क्योंकि तेरा नगर और तेरे निज लोग तेरे ही नाम से पुकारे जाते हैं।”
तू याकूब-वंशियों पर अपनी सच्चाई प्रकट करेगा, और अब्राहम के कुल पर करुणा, जैसी तूने प्राचीन काल में हमारे पूर्वजों से शपथ खाई थी।
व्यवस्था निश्चय ही मूसा द्वारा दी गयी थी, किन्तु अनुग्रह और सत्य येशु मसीह द्वारा आए।
कनानी जाति तथा इस देश में रहने वाली अन्य जातियां हमारी पराजय के विषय में सुनेंगी। वे हमें घेर लेंगी, और पृथ्वी से हमारा नामो-निशान मिटा डालेंगी। तब तू अपने महान नाम के लिए क्या करेगा?’