तब तुम निस्सन्देह, निष्कलंक होकर अपना मुख परमेश्वर की ओर उठा सकोगे! तुम सुरक्षित रहोगे, और तुम्हें किसी बात का डर न होगा।
भजन संहिता 112:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह अशुभ समाचार से नहीं डरता; वह प्रभु पर भरोसा रखता है, उसका हृदय अडिग रहता है। पवित्र बाइबल सज्जन को विपद से डरने की जरूरत नहीं। ऐसा व्यक्ति यहोवा के भरोसे है आश्वस्त रहता है। Hindi Holy Bible वह बुरे समाचार से नहीं डरता; उसका हृदय यहोवा पर भरोसा रखने से स्थिर रहता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वह बुरे समाचार से नहीं डरता; उसका हृदय यहोवा पर भरोसा रखने से स्थिर रहता है। नवीन हिंदी बाइबल वह बुरे समाचार से नहीं डरता; यहोवा पर भरोसा रखने के कारण उसका हृदय स्थिर रहता है। सरल हिन्दी बाइबल उसे किसी बुराई के समाचार से भय नहीं होता; याहवेह पर भरोसा करते हुए उसका हृदय शांत और स्थिर बना रहता है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वह बुरे समाचार से नहीं डरता; उसका हृदय यहोवा पर भरोसा रखने से स्थिर रहता है। |
तब तुम निस्सन्देह, निष्कलंक होकर अपना मुख परमेश्वर की ओर उठा सकोगे! तुम सुरक्षित रहोगे, और तुम्हें किसी बात का डर न होगा।
जो अपनी सम्पत्ति पर भरोसा रखते हैं, और अपने अपार धन पर अहंकार करते हैं, तब क्यों मैं भयभीत होऊं?
लोगो, हर समय परमेश्वर पर ही भरोसा करो। उसके सम्मुख अपना हृदय उण्डेल दो, परमेश्वर ही हमारे लिए शरण-स्थल है। सेलाह
भक्त प्रभु में आनन्दित हों, और उसकी शरण में आएं; निष्कपट हृदय वाले सब मनुष्य प्रभु की महिमा करें।
किन्तु जो व्यक्ति मेरी बात सुनेगा, वह सुरक्षित निवास करेगा। वह बुराई से नहीं डरेगा; बल्कि सुख-चैन से रहेगा।’
शद्रक, मेशक और अबेदनगो ने राजा को उत्तर दिया, “महाराज, इस सम्बन्ध में हम उत्तर देना आवश्यक नहीं समझते।
जब तुम युद्धों और विद्रोहों की चर्चा सुनोगे, तो भयाकुल न होना; पहले ऐसा होना अनिवार्य है। परन्तु अन्त शीघ्र नहीं होगा।”
किन्तु मेरी दृष्टि में मेरे जीवन का कोई मूल्य नहीं। मैं तो केवल अपनी दौड़ समाप्त करना और वह सेवाकार्य पूरा करना चाहता हूँ, जिसे प्रभु येशु ने मुझे सौंपा है − अर्थात् मैं परमेश्वर के अनुग्रह के शुभ समाचार की साक्षी देता रहूँ।
इस पर पौलुस ने कहा, “आप लोग यह क्या कह रहे हैं? आप रो-रो कर मेरा हृदय क्यों दु:खी कर रहे हैं? मैं प्रभु येशु के नाम के कारण यरूशलेम में न केवल बँधने, बल्कि मरने को भी तैयार हूँ।”
इसलिए सज्जनो! धैर्य रखिए। मुझे परमेश्वर पर विश्वास है कि जैसा मुझ से कहा गया है, वैसा ही होगा :