जब अबशालोम बलि चढ़ा रहा था तब उसने अहीतोफल को उसके नगर, गिलोह से बुलाया। अहीतोफल दाऊद का मन्त्री था। वह गिलोह नगर में रहता था। इस प्रकार षड्यन्त्र बल पकड़ता गया। अबशालोम के सहयोगियों की संख्या बढ़ती गई।
भजन संहिता 109:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) घृणास्पद शब्दों से मुझे घेरते, और अकारण मुझ पर आक्रमण करते हैं। पवित्र बाइबल लोग मेरे विषय में घिनौनी बातें कह रहे हैं। लोग मुझ पर व्यर्थ ही बात कर रहे हैं। Hindi Holy Bible और उन्होंने बैर के वचनों से मुझे चारों ओर घेर लिया है, और व्यर्थ मुझ से लड़ते हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उन्होंने बैर के वचनों से मुझे चारों ओर घेर लिया है, और व्यर्थ मुझ से लड़ते हैं। नवीन हिंदी बाइबल उन्होंने घृणा के शब्दों से मुझे घेर लिया है, और अकारण मुझ पर आक्रमण किया है। सरल हिन्दी बाइबल उन्होंने मुझ पर घिनौने शब्दों की बौछार कर दी; अकारण ही उन्होंने मुझ पर आक्रमण कर दिया है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उन्होंने बैर के वचनों से मुझे चारों ओर घेर लिया है, और व्यर्थ मुझसे लड़ते हैं। (यूह. 15:25) |
जब अबशालोम बलि चढ़ा रहा था तब उसने अहीतोफल को उसके नगर, गिलोह से बुलाया। अहीतोफल दाऊद का मन्त्री था। वह गिलोह नगर में रहता था। इस प्रकार षड्यन्त्र बल पकड़ता गया। अबशालोम के सहयोगियों की संख्या बढ़ती गई।
उन्होंने पग-पग पर मेरा पीछा किया, और अब मुझ घेर लिया है। उन्होंने अपनी आंखें मुझ पर गड़ाई हैं कि वे मुझे धरती पर पटक दें।
अनेक सांड़ों ने मुझे घेर लिया है। बाशान के हिंस्र सांड़ों ने मेरे चारों ओर घेरा डाला है।
जो धूर्ततावश मेरे शत्रु बने हैं, उन्हें मुझ पर हंसने न दे। जो अकारण मुझसे घृणा करते हैं, उन्हें आंखों से इशारा न करने दे।
वे शांति के वचन नहीं बोलते; वरन् संसार के शांतिप्रिय लोगों के विरुद्ध छल-कपट के उपाय सोचते हैं।
जो मुझसे अकारण घृणा करते हैं, वे मेरे सिर के बाल से कहीं अधिक हैं; मुझे नष्ट करनेवाले, मुझपर मिथ्या दोष लगानेवाले बलवान हैं। जो मैंने छीना नहीं, क्या उसे लौटाना होगा?
एफ्रइम ने मेरे चारों ओर झूठ का जाल बुना है; इस्राएल मुझसे छल-कपट करता है। पर मैं यहूदा को जानता हूं : वह मुझ-पवित्र परमेश्वर के प्रति सच्चा है।
दाऊद ने आगे कहा, ‘मेरे स्वामी, आप क्यों अपने सेवक का पीछा कर रहे हैं? मैंने आपका क्या किया है? मेरे हाथ से आपका कौन-सा दुष्कर्म हुआ है?