बुक्की अबीशू का, अबीशू पीनहास का, और पीनहास एलआजर का, और एलआजर महापुरोहित हारून का पुत्र था।
भजन संहिता 106:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब पीनहास ने खड़े होकर हस्तक्षेप किया, और महामरी रुक गई। पवित्र बाइबल किन्तु पीनहास ने विनती की और परमेश्वर ने उस व्याधि को रोका। Hindi Holy Bible तब पीनहास ने उठ कर न्यायदण्ड दिया, जिस से मरी थम गई। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब पीनहास ने उठकर न्यायदण्ड दिया, जिस से मरी थम गई। नवीन हिंदी बाइबल तब पीनहास ने उठकर न्यायदंड दिया, जिससे महामारी थम गई; सरल हिन्दी बाइबल तब फिनिहास ने सामने आकर मध्यस्थ का कार्य किया, और महामारी थम गई. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब पीनहास ने उठकर न्यायदण्ड दिया, जिससे मरी थम गई। |
बुक्की अबीशू का, अबीशू पीनहास का, और पीनहास एलआजर का, और एलआजर महापुरोहित हारून का पुत्र था।
अय्यूब, तुम्हारे दुष्कर्मों का सम्बन्ध तुम्हारे जैसे ही मनुष्य से होता है; तुम्हारी धार्मिकता का फल भी मानव को मिलता है।
इसलिए इस्राएली अपने शत्रु का सामना करने में असमर्थ हैं! उन्होंने अपने शत्रु को पीठ दिखाई, क्योंकि वे स्वयं अपने सर्वनाश का कारण बन गए हैं! जब तक तू अपने मध्य से लूट की वस्तु को, जो मुझे अर्पित की जानी चाहिए, दूर नहीं करेगा तब तक मैं तेरे साथ नहीं रहूंगा।