‘क्या तू जानता है कि पहाड़ी बकरियां कब बच्चे देती हैं? हिरनियाँ कब बच्चे देंगी, क्या तू यह जानता है?
भजन संहिता 104:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जंगली बकरों के लिए ऊंचे पर्वत हैं; चट्टानी बिज्जुओं के लिए आश्रय-स्थल हैं। पवित्र बाइबल बनैले बकरों के घर ऊँचे पहाड़ में बने हैं। बिच्छुओं के छिपने के स्थान बड़ी चट्टान है। Hindi Holy Bible ऊंचे पहाड़ जंगली बकरों के लिये हैं; और चट्टानें शापानों के शरणस्थान हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) ऊँचे पहाड़ जंगली बकरों के लिये हैं; और चट्टानें शापानों के शरणस्थान हैं। नवीन हिंदी बाइबल ऊँचे पहाड़ जंगली बकरों के लिए हैं; और चट्टानें बिज्जुओं के लिए शरणस्थान हैं। सरल हिन्दी बाइबल ऊंचे पर्वतों में वन्य बकरियों का निवास है; चट्टानों में चट्टानी बिज्जुओं ने आश्रय लिया है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 ऊँचे पहाड़ जंगली बकरों के लिये हैं; और चट्टानें शापानों के शरणस्थान हैं। |
‘क्या तू जानता है कि पहाड़ी बकरियां कब बच्चे देती हैं? हिरनियाँ कब बच्चे देंगी, क्या तू यह जानता है?
चट्टानी बिज्जू जीव-जन्तुओं में निर्बल होता है, किन्तु वह अपना घर मजबूत चट्टानों में बनाता है।
चट्टानी बिज्जू : वह पागुर तो करता है, परन्तु उसके खुर चिरे हुए नहीं होते। अत: वह तुम्हारे लिए अशुद्ध है।
फिर भी तुम पागुर करने वाले अथवा फटे खुरवाले पशुओं में से इन पशुओं को नहीं खाना : ऊंट, खरगोश, और चट्टानी बिज्जू। वे पागुर तो करते हैं, परन्तु उनके खुर चिरे हुए नहीं होते। अत: वे तुम्हारे लिए अशुद्ध हैं।
अत: शाऊल ने तीन हजार सैनिक लिये। ये समस्त इस्राएली सेना से चुने गए थे। तत्पश्चात् वह दाऊद और उसके सैनिकों की खोज में उस क्षेत्र में गया जो ‘जंगली बकरों की चट्टान’ के पूर्व दिशा में है।