ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 104:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तू झरनों को घाटियों में बहाता है; वे पहाड़ों के मध्‍य बहते हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे परमेश्वर, तूने ही जल बहाया। सोतों से नदियों से नीचे पहाड़ी नदियों से पानी बह चला।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तू नालों में सोतों को बहाता है; वे पहाड़ों के बीच से बहते हैं,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तू नालों में सोतों को बहाता है; वे पहाड़ों के बीच से बहते हैं,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तू सोतों को घाटियों में बहाता है; वे पहाड़ों के बीच से बहते हैं,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

आप ही के सामर्थ्य से घाटियों में झरने फूट पड़ते हैं; और पर्वतों के मध्य से जलधाराएं बहने लगती हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तू तराइयों में सोतों को बहाता है; वे पहाड़ों के बीच से बहते हैं,

अध्याय देखें



भजन संहिता 104:10
4 क्रॉस रेफरेंस  

वह मरुभूमि को जलाशय में, निर्जल भूमि को जल के झरनों में बदल देता है।


गर्म रेतीली भूमि तालाब बन जाएगी, प्‍यासी धरती जल-स्रोतों में बदल जाएगी! जहां गीदड़ घूमते-फिरते हैं, वहां अब कांस और सरकंडे होंगे!


मैं मुण्‍डे टीलों पर नदियाँ बहाऊंगा; घाटियों के मध्‍य जल के सोते निकालूंगा; मैं निर्जन प्रदेश को जलशय में बदल दूंगा; शुष्‍क भूमि-क्षेत्र को जल के झरनों में परिणत कर दूंगा।


क्‍योंकि तेरा प्रभु परमेश्‍वर तुझे ऐसे उत्तम देश में ला रहा है, जहाँ नदियाँ जल से सदा परिपूर्ण रहती हैं; जो झरनों का देश है, जहाँ गहरे गर्त्त के जलस्रोत घाटियों और पहाड़ियों से निकल आते हैं।